Mumbai Metro: मुंबईकरों को बड़ी राहत, नवरात्रि और गरबा के लिए देर रात 12 बजे तक चलेगी मेट्रो
नवरात्रि के उत्सव के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए, महा मुंबई मेट्रो ने लाइन 2A और 7 पर मेट्रो रेल सेवाओं को रात 12:20 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. यह सेवा 19 अक्टूबर 2023 से 23 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी.
मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीज़न डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने नवरात्रि उत्सव के चलते मुंबई में अंधेरी से दहीसर को जोड़ने वाली लाइन 2A और 7 पर मेट्रो रेल सेवाओं को रात 12:20 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. PTI रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई मेट्रो में यह बदलाव 19 से 23 अक्टूबर तक जारी रहेगा.
लाइन 7 जो वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के साथ एक ऊंचा कॉरिडोर है, जो अंधेरी पूर्व में दहिसर और गुंदिवली को जोड़ती है. जबकि लाइन 2ए दहिसर और अंधेरी वेस्ट के बीच न्यू लिंक रोड के ऊपर चलती है. ये दोनों लाइनें आपस में जुड़ी हुई हैं.
नवरात्रि में यात्रियों की सेफ्टी
MMRDA ने अपने बयान में कि नवरात्रि का गौरवशाली त्योहार जल्द ही आ रहा है. इसलिए, महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री और MMRDA के अध्यक्ष श्री एकनाथ शिंदे ने सुविधा बढ़ाने के लिए मेट्रो लाइन 2ए और 7 पर सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है. नवरात्रि के उत्सव के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और उनके मार्गदर्शन और समर्थन के तहत, महा मुंबई मेट्रो 19 अक्टूबर 2023 से 23 अक्टूबर 2023 तक विस्तारित सेवाओं का उपहार लेकर आई है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
नवरात्रि के अवसर पर मुंबईकर लंबे समय तक भाग लेने के इस अनूठे अवसर का आनंद लेना सुनिश्चित करते हैं. यातायात की परेशानियों और देर रात की यात्रा के खर्चों की चिंता किए बिना उत्सव मनाएं.
14 और यात्राएं जोड़ी जाएंगी
13 अक्टूबर को MMRDA ने कहा, दोनों लाइनों पर आखिरी ट्रेनें 12:20 बजे प्रस्थान करेंगी और 1:33 बजे अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचेंगी. समय में इस विस्तार के साथ, शेड्यूल में 14 और यात्राएं जोड़ी जाएंगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सप्ताह के दिनों में 267 यात्राएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया और शनिवार और रविवार के कार्यक्रम में क्रमशः 252 और 219 यात्राएं शामिल होंगी.
नवरात्रि के दौरान 'गरबा' और डांडिया कार्यक्रमों और समारोहों को देखते हुए, देर रात की यात्रा की मांग बढ़ गई है. जैसा कि प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, सीएम शिंदे ने कहा कि मेट्रो के संचालन के घंटों को बढ़ाने के इस फैसले से लोगों को बहुत जरूरी राहत मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:10 PM IST