WhatsApp पर इस नंबर पर लिखें Hi, हो जाएगा मुंबई मेट्रो का टिकट बुक, इस लाइन में शुरू हुई सर्विस
महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने शुक्रवार को मुंबई मेट्रो की लाइन 2A और 7 के यात्रियों के लिए वॉट्सऐप आधारित टिकट सेवा शुरू की. जानिए कैसे करें टिकट की बुकिंग.
Mumbai Metro Whatsapp Ticket: महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने शुक्रवार को लाइन 2A और 7 के यात्रियों के लिए पर्यावरण अनुकूल वॉट्सऐप आधारित टिकट सेवा शुरू की. मेट्रो लाइन 2ए अंधेरी पश्चिम से दहिसर तक है, जबकि लाइन-7 अंधेरी पूर्व से दहिसर तक है. दोनों लाइन अप्रैल 2022 में शुरू की गई थीं और महानगर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में यात्रियों को सेवा प्रदान करती हैं. वॉट्सऐप पर आधारित टिकटिंग सिस्टम से डिजिटल टिकटों का इस्तेमाल बढ़ेगा, यात्रियों को आसानी होगी और पेपर टिकट का एक पर्यावरण-फ्रेंडली ऑप्शन मिलेगा.
Mumbai Metro Whatsapp Ticket: 2A और 7 पर शुरू हुई वॉट्सऐप टिकट सर्विस
एमएमएमओसीएल ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि मेट्रो लाइन 2ए और 7 पर यात्रियों के लिए शुरू की गई इस सेवा के तहत यात्री अब सीधे वॉट्सऐप के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं, जिससे कागज के टिकट की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि नवरात्र उत्सव के बीच वॉट्सऐप आधारित टिकट सेवा की शुरुआत एक महिला यात्री के हाथों कराई गई. यात्री वॉट्सऐप नंबर 86526 35500 पर 'Hi' भेजकर या स्टेशनों पर लगे QR कोड को स्कैन करके बातचीत के ज़रिए टिकट खरीद सकते हैं.
Mumbai Metro Whatsapp Ticket: महा मुंबई मेट्रो के सभी स्टेशन और सभी लाइन को करेगी कवर
मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के महानगर आयुक्त संजय मुखर्जी ने कहा कि इस सुविधा से काउंटर पर कतारों को कम करने और अधिक सहज यात्रा अनुभव प्रदान करने में मदद करेगी. ये सर्विस महा मुंबई मेट्रो के सभी स्टेशन और सभी लाइन को कवर करेगी. प्रेस रिलीज के मुताबिक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर थोड़ा सा शुल्क लगेगा, लेकिन UPI से भुगतान करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा.
Mumbai Metro Whatsapp Ticket: 62 फीसदी दैनिक यात्री पेपर क्यूआर टिकट का करते हैं इस्तेमाल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
MMOCL के एमडी रुबल अग्रवाल ने कहा, 'वॉट्सऐप टिकटिंग सुविधा से टिकट काउंटर पर लगने वाली कतारों को कम करने में मदद मिलेगी, जिससे यात्रा का अनुभव और भी आसान हो जाएगा. वर्तमान में, हमारे लगभग 62 फीसदी दैनिक यात्री पेपर क्यूआर टिकट का इस्तेमाल करते हैं, तीन प्रतिशत मोबाइल क्यूआर टिकट का उपयोग करते हैं, और 35 प्रतिशत NCMC कार्ड का उपयोग करते हैं.' वॉट्सऐप पर आधारित टिकटिंग सिस्टिम डिजिटल टिकटों का इस्तेमाल बढ़ेगा. इसके साथ ही यात्रियों को भी सहूलियत होगी.
09:52 PM IST