इन 3 Stocks पर सोमवार को रखें नजर, शॉर्ट टर्म में करेंगे मुनाफे की बरसात
Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने 3 स्टॉक्स का चयन किया है. सोमवार को बाजार खुलने पर इन स्टॉक्स पर फोकस कर सकते हैं. जानिए टारगेट-स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY for short term.
Stocks to BUY for short term.
Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 24964 अंकों पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर लगातार दूसरे हफ्ते बाजार लाल निशान में बंद हुआ. बाजार का सेंटिमेंट इस समय कमजोर है. इस कमजोर बाजार में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में Samhi Hotels, Intellect Design और फ्यूचर के लिए GAIL Fut को आपके मुनाफे के लिए चुना है.
Samhi Hotels Share Price Target
एक्सपर्ट का पहला स्टॉक Samhi Hotels है. इसके लिए 220 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 195 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 205 रुपए पर बंद हुआ. यह हयात, मैरिएट से प्रीमियम होटल को मैनेज करती है. होटल सेक्टर का आउटलुक अच्छा है. वेडिंग सीजन काफी अच्छा रहता है. इस हफ्ते शेयर 5.2 फीसदी और दो हफ्ते में 1.3 फीसदी की तेजी आई है.
सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 11, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Samhi Hotels, Intellect Design और Futures के लिए GAIL Fut को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?#StockMarket @vikassethi_SF @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/Wd3QoEMEgZ
Intellect Design Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद आईटी स्टॉक Intellect Design है. यह शेयर 901 रुपए पर बंद हुआ. 880 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 930 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह मिडकैप आईटी कंपनी है जो मुख्य रूप से BFSI सेगमेंट को कैटर करती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी कंपनी ने एंट्री ली है. इस हफ्ते शेयर में 1.8 फीसदी की तेजी है. दो हफ्ते में करीब 9% का निगेटिव रिटर्न दिया है.
GAIL Fut Target
TRENDING NOW
फ्यूचर सेगमेंट से एक्सपर्ट ने GAIL Fut को चुना है. इसके लिए 223 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 240 रुपए का टारगेट दिया गया है. इसका फ्यूचल 229 रुपए पर बंद हुआ है. 11500 किलोमीटर का नैचुरल गैस पाइपलाइन कंपनी ओन करती है. देश की 74% नैचुरल गैस ट्रांसमिशन कैपेसिटी इसी कंपनी की है. 42% CNG स्टेशन भी यह ऑपरेट करती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:48 PM IST