Stock Market Closing Highlights: बाजार में दिखा Bulls का दम, सेंसेक्स-निफ्टी ढाई पर्सेंट चढ़े; आईटी और बैंकिंग शेयर खरीदने को टूटे निवेशक
Stock Market Highlights: सेंसेक्स निफ्टी ओपनिंग में 230 अंकों की तेजी देख रहा था, वहीं निफ्टी 70 अंकों के करीब उछलकर ट्रेड कर रहा था.
Stock Market Highlights: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बहुत दिनों बाद बाजार में एक बड़ा बुल रन देखने को मिला. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में ही 3-3 पर्सेंट की तेजी दर्ज हुई है. रियल्टी इंडेक्स 3 पर्सेंट ऊपर बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक को सपोर्ट मिल रहा था. आईटी इंडेक्स में भी तेजी दर्ज हुई. दोनों ही इंडेक्स करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ बंद हुए. इसके अलावा, FMCG इंडेक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू बैंक शेयरों में खूब खरीदारी हुई.
सेंसेक्स-निफ्टी करीब ढाई-ढाई पर्सेंट की तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 1961 अंक चढ़कर 79,117 पर बंद हुआ. निफ्टी 557 अंक चढ़कर 23,907 पर बंद हुआ और बैंक निफ्टी 762 अंक चढ़कर 51,135 पर बंद हुआ.
कल के क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 194 अंक ऊपर 77,349 पर खुला. निफ्टी 62 अंक ऊपर 23,411 पर खुला. बैंक निफ्टी 140 अंक ऊपर 50,512 पर खुला.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कल गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में रिश्वत-धोखाधड़ी मामले में दोषी ठहराए जाने के फैसले ने बाजार पर जबरदस्त दबाव डाला था. अडानी ग्रुप के शेयर 26 प्रतिशत तक गिरे थे. आज ग्रुप के लिए एक और बुरी खबर है. न्ययॉर्क कोर्ट के आरोप के बाद अदानी ग्रुप को केन्या सरकार से बड़ा झटका मिला है. केन्या के राष्ट्रपति ने एयरपोर्ट और पावर डील रद्द कर दी है.
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 5,320.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,200.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
03:49 PM IST