Stock Market Updates: बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में जबरदस्त तेजी
Stock Market Updates: निफ्टी पर दिसंबर सीरीज शुरू हो रही है. आज BSE, Zomato, CAMS, CDSL और Dmart समेत 45 शेयर F&O में शामिल होंगे.
Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (29 नवंबर) को बढ़त के साथ शुरुआत दर्ज हुई. सेंसेक्स करीब 200 अंक ऊपर गया था. वहीं, निफ्टी 70 अंकों की तेजी के साथ 24,000 के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहा था. बैंक निफ्टी में 150 अंकों के ऊपर तेजी थी और ये 52,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. इसके पहले कल की क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 11 अंक नीचे 79,032 पर खुला. निफ्टी 13 अंक चढ़कर 23,927 पर खुला. और बैंक निफ्टी 78 अंक ऊपर 51,984 पर खुला.
लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में ओपनिंग के साथ अच्छी तेजी दर्ज हो रही थी. SBI Life, HDFC Life के शेयरों में बढ़िया तेजी आई. इसके अलावा निफ्टी पर M&M, Bajaj Finserv, Tata Consumer, Wipro, HCL Tech में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. वहीं, PowerGrid, Grasim, Britannia, Tech Mahindra में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई.
घरेलू शेयर बाजार में निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर फिर से भारी गिरावट देखी गई. FIIs ने कैश में 11756 करोड़ की बड़ी बिकवाली की तो इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में 6300 करोड़ से ज्यादा बेचा. उधर घरेलू फंड्स ने 8700 करोड़ की खरीदारी की. ऐसे में आज बाजार की चाल पर नजर रहेगी. निफ्टी पर दिसंबर सीरीज शुरू हो रही है. आज BSE, Zomato, CAMS, CDSL और Dmart समेत 45 शेयर F&O में शामिल होंगे. आज सुबह GIFT निफ्टी 24100 के पास सपाट था. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर था. निक्केई में 350 अंकों की गिरावट आई थी.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- कैश, वायदा में FIIs की ₹18,109 Cr की भारी बिकवाली
- अमेरिकी बाजार आधे दिन खुलेंगे, कल बंद थे
- वायदा में BSE और Zomato समेत 45 नए शेयर शामिल
- Q2 GDP के आंकड़े आएंगे, अनुमान 6.5%
TRENDING NOW
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
दिल्ली-एनसीआर ट्रैवल करने वाले 5 लाख लोगों को मिलेगी जाम से निजात! मिलेगा एक और एलिवेटेड, नितिन गडकरी का आश्वासन
कल Thanksgiving Day के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद थे और आज भी आधे दिन के लिए ही खुलेंगे. कमोडिटी बाजार में कच्चा तेल 73 डॉलर के नीचे सपाट था. सोना 2660 डॉलर के पास तो चांदी 31 डॉलर के नीचे सुस्त थी.घरेलू बाजार में चांदी 400 रुपए चढ़कर 88 हजार के ऊपर बंद हुई.
09:30 AM IST