Stock Market Closing Highlights: तेज उतार-चढ़ाव के बाद लुढ़के बाजार, निफ्टी 23,700 के नीचे; गिरावट में भी चमके ये शेयर
शेयर बाजारों में सोमवार (30 दिसंबर) को ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत थे. प्री-ओपनिंग में भी बाजार में हल्की गिरावट के साथ खुलने के संकेत मिले. साल का आखिरी हफ्ता है. ऐसे में बाजार में थोड़ी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
Stock Market News: शेयर बाजारों में सोमवार (30 दिसंबर) को तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. दिन भर उठा-पटक चलती रही और क्लोजिंग में बाजार गिरावट पर बंद हुए. निफ्टी 168 अंक गिरकर 23,644 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 78,248 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 358 अंक गिरकर 50,952 पर बंद हुआ.
अगर टॉप लूजर्स और गेनर्स की बात करें तो निफ्टी Adani Enterprise, Tech Mahindra, HCL Tech, IndusInd Bank, Shriram Finance में सबसे ज्यादा तेजी रही. वहीं, Hindalco, Tata Motors, Trent, BEL, Wipro जैसे डेढ़ से ढाई पर्सेंट तक गिरकर बंद हुए. इसके अलावा, Bajaj Holdings and Investment +17%, ITI Ltd +16%, Astrazeneca Pharma +15% और IREDA +11% की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए.
पूरे दिन बाजार लाल से हरे निशान के बीच ट्रेड करते रहे. दोपहर 2 बजे से पहले बैंक निफ्टी में दिन के ऊपरी स्तरों से 1,000 अंकों की गिरावट आ गई निफ्टी भी 250 अंक तक गिर गया था. सुबह बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ खुले, उसके बाद गिरावट हल्की सी कम होती नजर आई. सेंसेक्स 62 अंक नीचे 78,637 पर खुला था. निफ्टी 17 अंक नीचे 23,796 पर खुला था और बैंक निफ्टी 56 अंक नीचे 51,255 पर खुला था. मिडकैप इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज हो रही थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेक्टोरल फ्रंट पर फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में खरीदारी देखी गई. कारोबार शुरू होने के बाद Adani Stocks में तेजी दर्ज हो रही थी. Adani Enterprise ढाई पर्सेंट ऊपर था. Adani Ports भी 0.73% ऊपर था. इसके अलावा, Bharti Airtel, Nestle India, Hero MotoCorp निफ्टी पर टॉप गेनर्स में थे. इस बीच HDFC Life, Tata Steel, JSW Steel, Hindalco, BPCL टॉप लूजर्स थे. साल का आखिरी हफ्ता है. ऐसे में बाजार में थोड़ी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
बाजार के जानकारों के अनुसार, "जैसे-जैसे निवेशक 2024 को पीछे छोड़ते हुए नए साल की ओर बढ़ रहे हैं, 2025 के शुरुआती दिनों में आत्मविश्वास से ज्यादा चिंताएं देखने को मिलेंगी." उन्होंने कहा, "वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों के लिए सबसे बड़ी चिंता ट्रंप 2.0 को लेकर अनिश्चितता है. बाजार का मूल्यांकन अधिक है, इसलिए कोई भी नकारात्मक खबर सुधार का कारण बन सकती है."
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
अमेरिकी बाजार उठापटक के बीच शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुए. लगातार 5 दिन चढ़ने के बाद डाओ सवा तीन सौ अंक गिरा तो टेक शेयरों में भारी बिकवाली से नैस्डैक 300 अंक लुढ़का था. GIFT निफ्टी 24000 के पास सपाट...डाओ फ्यूचर्स 70 अंक नीचे तो निक्केई में करीब 300 अंकों की गिरावट थी. कच्चा तेल एक परसेंट चढ़कर 74 डॉलर के पास था. सोना 15 डॉलर गिरकर 2640 डॉलर के पास तो चांदी डेढ़ परसेंट गिरकर 30 डॉलर के नीचे दर्ज हुई. घरेलू बाजार में चांदी 3500 रुपए टूटकर 88,900 के नीचे लुढ़क गई थी.
उधर, लगातार गिरते रुपए और FIIs की बिकवाली से देश का फॉरेक्स रिजर्व 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. 20 दिसंबर वाले हफ्ते में 653 बिलियन डॉलर से घटकर 644 बिलियन डॉलर हुआ. शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,323.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,544.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
किन शेयरों पर आई खबरें?
Aurionpro Sol
दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
AFC टेक्नोलॉजी के लिए ऑर्डर मिला
AFC: Automated Fare Collection
मैन्युफैक्चर्ड सॉल्यूशंस के लिए ऑर्डर मिला
KEC International
राइट्स इश्यू के जरिए 2 सब्सिडियरी में `125.6 Cr निवेश करेगी
KEC Asian Cable में राइट्स इश्यू के जरिए ~119 Cr निवेश करेगी
KEC Power India में राइट्स इश्यू के जरिए ~6.25 Cr निवेश करेगी
Suzlon Energy
कंपनी को ITAT से मिली राहत
`173 Cr पेनल्टी मामले में राहत मिली
ITAT: Income Tax Appellate Tribuna
EaseMyTrip
छत्तीसगढ़ में फ्रेंचाइजी स्टोर खोला
M&M
BII ग्रुप ने EV सब्सिडियरी MEAL में निवेश की रकम घटाई
BII: British International Investment
MEAL: Mahindra Electric Automobile Ltd
अंतिम चरण में ~725 Cr की बजाए अब ~650 Cr निवेश करेगी
BII ग्रुप का सब्सिडियरी MEAL में हिस्सा 2.64%-4.58% होगा
BII ग्रुप का सब्सिडियरी में कुल ~1850 Cr का निवेश
KEC Intl
कंपनी को ~1073 Cr के ऑर्डर मिले
अलग-अलग कारोबार के लिए ~1073 Cr के ऑर्डर
Adani Ent
Adani Wilmar के शेयर बेचेगी Adani Commodities
Adani Ent की सब्सिडियरी है Adani Commodities
Lence PTE के साथ करार को मंजूरी
Wilmar Invest के साथ शेयरहोल्डर करार खत्म करेगी
Adani Wilmar JV से बाहर निकलेगी कंपनी
Adani Wilmar JV में ओपन मार्केट के जरिए 13% हिस्सा बेचेगी
हिस्सा बिक्री से मिली रकम एनर्जी, ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल करेगी
Adani Wilmar में Adani Ent की 44% हिस्सेदारी
Adani Wilmar में Wilmar Intl 31% हिस्सा खरीदेगी
Wilmar JV में हिस्सा बिक्री से करीब `17,000 Cr मिलेंगे
Adani Wilmar नाम बदलने पर भी विचार करेगी Wilmar Intl
03:57 PM IST