Stock Market Closing Highlights: बाजार ऊपरी स्तरों से फिसलकर हल्की गिरावट के साथ बंद, इन शेयरों में सबसे ज्यादा पिटाई
Stock Market News: मंगलवार (24 दिसंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि बाजार आज भी तेजी दिखाते हैं या नहीं. GIFT निफ्टी 23775 के पास सपाट दिखा. क्रिसमस से पहले डाओ फ्यूचर्स और निक्केई भी सुस्त दिखाई दिए.
Stock Market News: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार(24 दिसंबर) को ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली के बाद बाजार गिरावट पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बाजार दिन में थोड़ी बढ़त लेते दिखे थे, लेकिन इसके बाद दूसरे हाफ में बाजार ने थोड़ी बहुत बढ़त भी गंवा दी और हल्की गिरावट पर बंद हुए. निफ्टी 25 अंक गिरकर 23,727 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 67 अंक गिरकर 78,472 पर बंद हुआ और मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी बैंक 84 अंक गिरकर 51,233 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर JSW steel, Tata Steel, Indusind Bank और WIPRO में सबसे ज्यादा गिरावट रही. इनमें डेढ़ से दो पर्सेंट की गिरावट आई. वहीं, Indo Count -4.3%, Mankind Pharma -3.6%, Go Digit -3.6% और Glenmark Life -3.5% की गिरावट के साथ बंद हुए. इसके अलावा, Tata Motors, Adani Ent, ITC, और Britannia 1-1.8% की तेजी के साथ बंद हुए.
इंडेक्स में BSE Oil & Gas +1.1%, Nifty Auto +0.8%, Nifty FMCG +0.6%, और Nifty Microcap 250 +0.6% की तेजी के साथ बंद हुए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुबह हल्की तेजी के साथ शुरुआत हुई, इसके बाद खुलते ही बाजार में सुस्ती आती दिखाई दी. बेंचमार्क इंडेक्स बिल्कुल ही सुस्त दिखाई दिए. सेंसेक्स 78,550 के आसपास तो निफ्टी 23,750 के ऊपर दिखाई दिया. बैंक निफ्टी भी शांत ही दिखा. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी हल्की गिरावट पर थे.
इस हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी भी आई. GIFT निफ्टी 23775 के पास सपाट दिखा. क्रिसमस से पहले डाओ फ्यूचर्स और निक्केई भी सुस्त दिखाई दिए. कल की तेजी में FIIs ने स्टॉक फ्यूचर्स में 6500 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की. घरेलू फंड्स ने भी 2200 करोड़ से ज्यादा के शेयर खरीदे.
कल कमजोर शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजार संभलकर दिन की ऊंचाई के पास बंद हुए. डाओ 400 अंकों की शानदार रिकवरी के साथ करीब 70 अंक चढ़ा तो नैस्डैक 200 अंक उछला. क्रिमसस के मौके पर आज अमेरिकी बाजार आधे दिन के लिए ही खुलेंगे और कल छुट्टी रहेगी. सोना 10 डॉलर की हल्की नरमी के साथ 2630 डॉलर के पास तो चांदी 30 डॉलर के ऊपर सपाट थी. घरेलू बाजार में सोना 300 रुपए गिरकर 76,100 पर तो चांदी 600 रुपए चढ़कर 89,000 के ऊपर बंद हुई. कच्चा तेल 73 डॉलर के नीचे सुस्त था.
आज की बड़ी खबरें
टेलीकॉम कंपनियों को TRAI का झटका लगा है. रेगुलेटर ने Voice Call और SMS के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर रखने के निर्देश दिए हैं. 90 के बजाय 365 दिन की वैलिडिटी होगी 10 रुपए का रिचार्ज भी रखना जरूरी होगा. इसके अलावा, Honda और Nissan ने मर्जर पर बात शुरू की है. विलय से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बनेगी. जून 2025 तक बातचीत पूरी होगी.
PG Electroplast/Whirlpool
कंपनी और व्हर्लपूल ने मिलकर व्हर्लपूल ब्रांडेड सेमि-आटोमेटिक वाशिंग मशीन के कॉन्ट्रैक्ट उत्पादन के लिए करार किया
IIFL Capital Services
सब्सिडियरी लिवलोंग प्रोटेक्शन & वैलनेस सोलूशन्स को कॉर्पोरेट एजेंट लाइसेंस मिला
IRDAI से लाइसेंस मिला
Yatharth Hospital
UP का पहला जॉइंट कमिशन इंटरनेशनल की मान्यता मिलने वाला पहले हॉस्पिटल बना
कंपनी की QIP इशू बंद
Issue Price- Rs 595 (4.98% Discount to Floor price)
1.05cr शेयर्स इशू कर 625 करोड़ जुटाए
Bharat Forge
Bharat Forge America Inc में ~549 Cr निवेश करेगी
अमेरिकी सब्सिडियरी है Bharat Forge America Inc
Nava
1 शेयर को 2 शेयरों में विभाजित करने को मंजूरी
Zaggle Prepaid Ocean Services (CMP 533)
कंपनी का QIP कल बंद हुआ
`523.20/शेयर पर 1.13 करोड़ शेयर जारी करने को मंजूरी
QIBs include- Bank of India, Societe Generale, ICICI Pru Fund, Nuvama Fund
03:49 PM IST