Stock Market Closing Highlights: लुढ़ककर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, IT ओर मेटल शेयरों ने बनाया दबाव; इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
Stock Markets: सेंसेक्स 133 अंक गिरकर 82,000 पर खुला. निफ्टी 15 अंक गिरकर 24,753 पर खुला और बैंक निफ्टी 81 अंक गिरकर 53,502 पर खुला.
Stock Markets: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (16 दिसंबर) को गिरावट के साथ कारोबार के बाद लाल निशान में ही क्लोजिंग हुई. बाजार में पिछले शुक्रवार को अच्छी तेजी और FIIs की खरीदारी के बाद बाजार को थोड़ी स्थिर कारोबार की उम्मीद थी, लेकिन फिलहाल हफ्ते की शुरुआत कमजोर ही हुई. क्लोजिंग में निफ्टी 100 अंक गिरकर 24,668 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 384 अंक गिरकर 81,748 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 2 अंक गिरकर 53,581 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, आईटी, ऑयल एंड गैस, फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट आई. लेकिन रियल्टी इंडेक्स 3 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा था. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू बैंक, मीडिया जैसे इंडेक्स चढ़कर बंद हुए. निफ्टी पर Dr Reddy's, IndusInd Bank, Power Grid, HDFC Life में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. वहीं, Titan, Ultratech, Hindalco और Adani Ports सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए. इसके अलावा, Angel One, Vijaya Diagnostic, NALCO और Adani energy solutions भी ढाई से पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए.
सुबह बेंचमार्क इंडेक्स थोड़ी गिरावट लेकर खुले थे. सेंसेक्स 133 अंक गिरकर 82,000 पर खुला. निफ्टी 15 अंक गिरकर 24,753 पर खुला और बैंक निफ्टी 81 अंक गिरकर 53,502 पर खुला.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार के शानदार उछाल में FIIs ने जोरदार वापसी की. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 10575 करोड़ रुपए की खरीदारी आई. हालांकि, आज सुबह गिफ्ट निफ्टी 50 अंकों की गिरावट पर था. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी मिले-जुले रहे. नैस्डैक इंट्राडे में लाइफ हाई छूकर 25 अंक ऊपर हुआ बंद तो डाओ 85 अंकों की गिरावट के साथ 4 साल में पहली बार लगातार 7वें दिन कमजोर रहा.
इन शेयरों पर आईं खबरें
Royal Orchid
Regent Hotel Dwarka लॉन्च किया
गुजरात में कुल होटल की संख्या बढ़कर 13 हुई
Zydus Lifesciences
Mylab Discovery Solutions में 6.5% हिस्सा बेचा
~106 Cr में 6.5% हिस्सा बेचा
Rising Sun Holding से 6.5% हिस्सा खरीदा
23 जून 2023 को ZAHL, RHSPL और Mylab के बीच करार
ZAHL: Zydus Animal Health and Invt Ltd
Waaree Energies
सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई के लिए 2 ऑर्डर मिले
398 MW सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई के लिए ऑर्डर
नवंबर में WPI 1.89% (2.2% का अनुमान)
नवंबर में WPI 2.36% से घटकर 1.89% (MoM)
खाद्य महंगाई दर 11.59% से घटकर 8.92% (MoM)
प्राइमरी आर्टिकल WPI 8.09 % से घटकर 5.49% (MoM)
फ्यूल एंड पावर WPI -5.79% से घटकर -5.83% (MoM)
नवंबर में कोर WPI 0.3% से बढ़कर 0.5% (MoM)
सितंबर संशोधित WPI 1.84% से बढ़कर 1.91% (MoM)
Caplin Point Laboratories
US FDA से दवा की अर्जी को अंतिम मंजूरी मिली
सब्सिडियरी Caplin Steriles को दवा की अर्जी के लिए मंजूरी
Difluprednate Ophthalmic Emulsion की अर्जी को मंजूरी
US FDA से Durezol की जेनरिक की अर्जी को अंतिम मंजूरी मिली
आंखों से जुड़ी बीमारी में दवा का इस्तेमाल
दवा का US में सालाना `180 Cr का कारोबार
ALPHAGEO
ONGC से ~119 Cr का ऑर्डर मिला
Jindal Worldwide
बोनस शेयर जारी करने पर 7 जनवरी को बोर्ड बैठक
LTIMindtree
बंगलुरु में AI आधारित CDRC लॉन्च किया
ग्लोबल क्लाइंट के लिए साइबर सिक्योरिटी
CDRC: Cyber Defense Resiliency Center
NBCC
कंपनी को `490 Cr के 2 ऑर्डर मिले
नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ में कंस्ट्रक्शन का ऑर्डर
India Pesticides
रजिस्टर्ड ऑफिस और कई ठिकानों पर IT का सर्च ऑपरेशन
कंपनी ने आज एक्सचेंज को IT सर्च ऑपरेशन की जानकारी दी
ज़ी बिज़नेस ने 12 दिसंबर को ही बताई थी सर्च ऑपरेशन की खबर
03:49 PM IST