Stock Market Closing Highlights: सुस्ती का शिकार हुए भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 24,630 के लेवल पर बंद; बैंकिंग शेयरों ने बनाया दबाव
Stock Market News: बुधवार (11 दिसंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. बाजार में दो दिनों से सुस्ती दिखाई दे रही है. दो दिन लगातार लाल निशान में बंद होने के बाद बेहद मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे. आज भी लगभग वही ट्रिगर्स हैं.
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (11 दिसंबर) को दिन भर सुस्ती के साथ कारोबार हुआ और बाजार दायरे में ही रहे. हालांकि, लगातार 3 दिन गिरने के बाद बाजार हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी 31 अंक चढ़कर 24,641 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 16 अंक चढ़कर 81,526 पर बंद हुआ और बैंक निफ्टी 186 अंक गिरकर 53,391 पर बंद हुआ. निफ्टी पर आज प्राइवेट और PSU बैंक इंडेक्स में जबरदस्त दबाव पड़ता दिखाई दिया, जिसका असर बैंक निफ्टी पर दिनभर दिखा. आज निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विस और प्राइवेट बैंक सेक्टर में बिकवाली देखी गई.
बाजार के जानकारों का कहना है कि निफ्टी कन्सॉलिडेशन रेंज में है और इसके निकट भविष्य में हल्की तेजी के साथ कन्सॉलिडेशन फेज में बने रहने की संभावना रहेगी. बाजार के लिए विदेशी संस्थागत निवेशकों का लौटना एक बड़ा सकारात्मक कदम है, जिसके परिणामस्वरूप लार्ज कैप शेयरों, विशेषकर बैंकिंग और आईटी में मजबूती है.
निफ्टी पर Trent, Bajaj Finance, Britannia, Shriram Finance, Hero Motocorp में तेजी आई थी और JSW Steel, Adani Ports, NTPC, SBI, Axis Bank टॉप 5 लूजर्स रहे. इसके अलावा, कुछ शेयर एक्शन के चलते खबरों में रहे. PNC Infratech 12%, Alembic 9.2% चढ़े. तो Swiggy 4% और Avenue supermarts 3% गिरा था. रेलवे स्टॉक्स में भी एक्शन दिखाई दिया. Jupiter Wagons 10.8%, Titagarh Rail Systems 6.4%, IRFC 4.9% और RVNL 3% चढ़ा था. इसके अलावा, Delta Corp 5.1% चढ़ा, IRFC 5% चढ़ा तो Lux India 4.2% पर चढ़ा था.
TRENDING NOW
सुबह सुस्त शुरुआत के बाद बाजार लाल-हरे निशान के बीच झूलते नजर आए. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 58 अंक ऊपर 81,568 पर खुला. निफ्टी 10 अंक ऊपर 24,620 पर खुला और बैंक निफ्टी 117 नीचे 53,459 पर खुला.
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,285.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
बाजार में दो-तीन दिनों से सुस्ती दिखाई दे रही है. दो दिन लगातार लाल निशान में बंद होने के बाद कल बेहद मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे. अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली जारी है. नैस्डैक लगातार 7वें दिन लाइफ हाई छूकर 50 अंक गिरा तो डाओ लगातार चौथे दिन फिसलकर 150 अंक नीचे बंद हुआ. आज आने वाले नवंबर CPI आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स सुस्त था. एशियाई बाजारों में अहम इंडेक्स निक्केई 50 अंक नीचे था. वैसे कल एक अच्छी बात रही कि कैश मार्केट में FIIs और घरेलू फंड्स की ओर से खरीदारी आती दिखी.
03:56 PM IST