Stock Market Closing Highlights: भयंकर बिकवाली के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 900 अंक गिरा; लेकिन गिरावट में भी चमके ये शेयर
Stock Market News: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बड़ी बिकवाली का दिन रहा. दिनभर बेंचमार्क इंडेक्स बड़ी गिरावट पर ही ट्रेड करते रहे. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बाजार बंद हुए.
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (19 दिसंबर) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बड़ी बिकवाली का दिन रहा. दिनभर बेंचमार्क इंडेक्स बड़ी गिरावट पर ही ट्रेड करते रहे. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बाजार बंद हुए. निफ्टी 247 अंक गिरकर 23,951 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 964 अंक गिरकर 79,218 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 563 अंक गिरकर 51,575 पर बंद हुआ.
आज भारी गिरावट के बावजूद फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी पर Dr Reddy Laboratories 4%, Cipla 2.5%, BPCL 2.3% और Sun Pharmaceutical 1.3% की बढ़त के साथ बंद हुए. इनके अलावा, KFin Tech 7%, Ipca Labs 5.5%, Chennai Petroleum Corp 5%, Spicejet 9%, Stovekraft 3% और IFCI Ltd 5% चढ़ा. सबसे ज्यादा गिरावट NBFC Stocks, आईटी, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में आई. Bajaj Finserv 3%, Asian Paints 2%, ICICI Bank 2%, और Bajaj Finance 2% की गिरावट लेकर बंद हुए.
जबरदस्त गिरावट के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ खुले थे. ओपनिंग में कल की क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 1153 अंक गिरकर 79,029 पर खुला. निफ्टी 321 अंक गिरकर 23,877 पर खुला. बैंक निफ्टी 711 अंक गिरकर 51,428 पर खुला. निफ्टी आईटी में करीब 1,000 अंकों की गिरावट आई थी. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में करीब 2% की गिरावट आई थी. बाजार 92% Bearish रुख में दिखाई दिया.
US Fed के आउटलुक पर सहमे बाजार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेरिकी बाजारों में कोहराम मचा हुआ है. रेट कट पर फेड के खराब आउटलुक से अमेरिकी बाजारों कल बड़ी गिरावट आई, डाओ 1100 अंकों की भारी गिरावट के साथ 50 साल में पहली बार लगातार 10 दिन कमजोर रहा. नैस्डैक 700 अंक टूटा तो S&P 3 परसेंट लुढ़का. दरअसल, अमेरिकी फेड ने ब्याज दरें उम्मीद के मुताबिक चौथाई परसेंट घटाई लेकिन 2025 में चार के बजाय सिर्फ दो रेट कट के संकेत दिए. महंगाई का अनुमान बढ़ाने के साथ जेरोम पॉवेल ने कहा कि आगे ब्याज दरों में बदलाव को लेकर सतर्क रहेंगे.
सुबह GIFT निफ्टी 300 अंकों की तेज गिरावट के साथ 24,000 के नीचे था तो डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर था. निक्केई भी 350 अंक लुढ़क गया था. डॉलर इंडेक्स एक परसेंट चढ़कर 2 साल में पहली बार 108 तक पहुंचा तो 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड उछलकर करीब 7 महीने की ऊंचाई पर साढ़े चार परसेंट के ऊपर आ गई है. फेड के फैसले से सोने-चांदी में भारी बिकवाली आई. सोना 60 डॉलर लुढ़ककर 2600 डॉलर पर तो चांदी 3.5 परसेंट टूटकर 30 डॉलर के नीचे आ गई. कच्चा तेल 73 डॉलर के पास सपाट था.
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्केई नुकसान में रहे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.10 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,316.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
खबरों वाले शेयर
SpiceJet
Genesis के साथ सेटलमेंट किया
~136 Cr बकाए मामले का सेटलमेंट किया
सेटलमेंट के तहत ~100/Sh पर हिस्सा खरीदेगी
SpiceJet के ~34 Cr के शेयर खरीदेगी Genesis
Genesis को SpiceJet ~51 Cr का भुगतान करेगी
Stovekraft
IKEA के साथ सप्लाई को लेकर करार
IKEA के जरिए बिक्री के लिए करार
IKEA के जरिए बिक्री के लिए Cookware रेंज बनाएगी
Tata Consumer
Starbucks के एग्जिट की खबर गलत
भारतीय कारोबार से एग्जिट की खबर गलत
हाई कॉस्ट, घाटे के चलते एग्जिट की खबर गलत
Tata Motors
148 अतिरिक्त E-बसों के लिए ऑर्डर मिला
BMTC से 148 अतिरिक्त E-बसों के लिए ऑर्डर
BMTC: Bengaluru Metropolitan Transport Corp
Zydus Lifescience
US FDA से दवा को अंतिम मंजूरी मिली
Lidocaine और Prilocaine क्रीम के लिए मंजूरी
Adani Energy Solutions
AESSTL नाम से सब्सिडियरी का गठन
AESSTL: Adani Energy Solutions Step-Ten Ltd
NTPC Green Energy
सब्सिडियरी ने कमर्शियल उत्पादन शुरू किया
150 MW वाले सोलर प्रोजेक्ट से 30 MW उत्पादन शुरू
EaseMyTrip (FYI)
OLX India ने EaseMyTrip के साथ एक्सक्लूसिव साझेदारी की
OLX India ने एक्सक्लूसिव साझेदारी के तहत ट्रैवल बुकिंग फीचर लॉन्च
03:56 PM IST