Inventurus IPO की दमदार लिस्टिंग! हर शेयर पर हुआ इतना मुनाफा, झुनझुनवाला फैमिली ने भी कर रखा है निवेश
Inventurus Knowledge Solutions IPO BSE पर 39 फीसदी प्रीमियम के साथ 1856 पर लिस्टा हुआ है, जबकि, NSE पर 43 फीसदी प्रीमियम के साथ 1900 पर लिस्ट हुआ है.
Inventurus Knowledge Solutions IPO: शेयर बाजार में एक और दमदार IPO ने मार्केट में एंट्री ले ली है. Inventurus Knowledge Solutions का IPO आज मार्केट में लिस्ट हो गया है. IPO BSE पर 39 फीसदी प्रीमियम के साथ 1856 पर लिस्टा हुआ है, जबकि, NSE पर 43 फीसदी प्रीमियम के साथ 1900 पर लिस्ट हुआ है. Inventurus Knowledge Solutions के IPO का इश्यू प्राइस 1329 रुपये था.
Inventurus IPO - प्राइस बैंड
कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 1265-1329 रुपये प्रति शेयर रखा है. कंपनी का ये IPO पूरी तरह से OFS है, जिसमें कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 1.88 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करने वाले हैं. इसमें कोई फ्रेश इश्यू नहीं है.
पूरी तरह से OFS है IPO
Inventurus Knowledge Solutions का ये आईपीओ पूरी तरह से OFS है, इसलिए कंपनी को इस IPO से कोई कमाई नहीं होगी और पूरा फंड शेयरहोल्डर्स को जाने वाला है.
झुनझुनवाला फैमिली का भी है निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Inventurus Knowledge Solutions में रेखा झुनझुनवाला और RARE एंटरप्राइजेज का भी निवेश है. कंपनी ने अपने IPO पेपर्स में कहा है कि IPO का उद्देश्य स्टॉक एक्सचेंजों पर इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने का लाभ प्राप्त करना है.
10:08 AM IST