भारी बिकवाली के डर के बीच बेच दें ये 3 शेयर, अनिल सिंघवी ने बताया TGT
Stocks to SELL: उतार-चढ़ाव के इस दौर में निवेशकों को सावधानी से ट्रेडिंग करने की सलाह दी जा रही है. कई शेयरों पर बिकवाली की राय भी आ रही है. खासकर बैंकिंग, मेटल और NBFC सेक्टर्स में ट्रेडिंग से पहले सही रणनीति की जरूरत है
Stocks to SELL: घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट का माहौल है. उतार-चढ़ाव के इस दौर में निवेशकों को सावधानी से ट्रेडिंग करने की सलाह दी जा रही है. कई शेयरों पर बिकवाली की राय भी आ रही है. खासकर बैंकिंग, मेटल और NBFC सेक्टर्स में ट्रेडिंग से पहले सही रणनीति की जरूरत है. ये सेक्टर दबाव में दिख सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसे ही 3 शेयरों में आज बिकवाली करने की सलाह दी है.
Sell ICICI Bank Futures:
बैंकिंग स्टॉक्स में कमजोरी का रुख दिखाई दे रहा है, और ICICI बैंक इस गिरावट में आगे दिखाई दे सकता है.
बिकवाली स्तर: 1338
लक्ष्य: 1300, 1285, 1270
स्टॉप लॉस: 1338
बैंक निफ्टी पर दबाव बढ़ने के आसार हैं. निवेशक सावधानी बरतें.
Sell Hindalco Futures:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैश्विक बाजारों में मेटल सेक्टर में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. हिंडाल्को पर दबाव बढ़ सकता है.
बिकवाली स्तर: 643
लक्ष्य: 620, 610, 602
स्टॉप लॉस: 643
मेटल सेक्टर में निवेशक सतर्क रहें.
Sell Chola Investment Futures:
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) में कमजोरी का ट्रेंड दिख रहा है. चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट में मुनाफावसूली की संभावना है.
बिकवाली स्तर: 1260
लक्ष्य: 1225, 1210, 1200
स्टॉप लॉस: 1260
NBFC शेयरों में दबाव दिख सकता है.
09:39 AM IST