₹6000 Cr का कर्ज, ₹14000 Cr की वसूली- भगोड़े Vijay Mallya का छलका दर्द! पूछा- 'मेरा पीछा क्यों नहीं छोड़ रहे'?
Vijay Mallya Case: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने कहा कि बैंकों ने उनसे कुल कर्ज के बदले दोगुना वसूल लिया है, फिर भी वे एक आर्थिक अपराधी बने हुए हैं. उन्होंने राहत की मांग की है.
Vijay Mallya Case: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने कहा कि बैंकों ने उनसे कुल कर्ज के बदले दोगुना वसूल लिया है, फिर भी वे एक आर्थिक अपराधी बने हुए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा लोकसभा में दिए गए आंकड़ों को आधार बनाते हुए माल्या ने कहा कि 6203 करोड़ रुपये के कर्ज के बदले ED ने उनसे 14131.60 करोड़ रुपये की वसूली की है. अब जब तक ED और बैंक ये कानूनी तौर पर साबित नहीं करते कि उनसे ये दोगुनी वसूली कैसे हुए. तब तक वे राहत पाने के हकदार हैं.
'बैंकों ने मुझसे दोगुना वसूला'
विजय माल्या ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल ने मेरे ऊपर KFA पर 1200 करोड़ रुपये के ब्याज के साथ कुल 6203 करोड़ रुपये का कर्ज निर्धारित किया था. वित्त मंत्री ने संसद में बताया कि ED के जरिए बैंकों ने 6203 करोड़ रुपये के कर्ज के बदले मुझसे 14,131.60 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है. लेकिन फिर भी मैं एक आर्थिक आपराधी ही हूं. जब तक ED और बैंक कानूनी रूप से यह साबित नहीं कर देते कि उन्होंने दोगुने से अधिक कैसे वसूला है, मैं राहत पाने का हकदार हूँ, जिसके लिए मैं प्रयास करूंगा."
The Debt Recovery Tribunal adjudged the KFA debt at Rs 6203 crores including Rs 1200 crores of interest. The FM announced in Parliament that through the ED,Banks have recovered Rs 14,131.60 crores from me against the judgement debt of Rs 6203 crores and I am still an economic…
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) December 18, 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माल्या ने आगे कहा, "KFA करज के गारंटर के रूप में मैंने अपनी देनदारियों के बारे में जो कुछ भी कहा है, वह कानूनी रूप से सत्यापित है. फिर भी मुझसे 8000 करोड़ रुपये से अधिक वसूल किए गए हैं. क्या कोई भी इस घोर अन्याय पर सवाल उठाएगा? एक बहुत बदनाम व्यक्ति का समर्थन करते हुए दिखना हिम्मत की बात है. दुख की बात है कि न्याय के लिए हिम्मत नहीं है, खासकर मेरे लिए."
वित्त मंत्री ने सदन में दिया हिसाब
दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कई प्रमुख मामलों की सूचना दी है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समय-समय पर आर्थिक अपराध मामलों से जुड़े व्यक्तियों और कंपनियों की संपत्तियों को जब्त किया है. उन्होंने लोकसभा में बताया कि ED ने लगभग 22,280 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया है. इनमें केवल प्रमुख मामलों को शामिल किया गया है.
विजय माल्या से हुई कितनी वसूली?
वित्त मंत्री ने बताया कि जब्त की गई संपत्तियों में से भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की 14,131.6 करोड़ रुपये की पूरी जब्त की गई पूरी संपत्ति बैंकों को वापस कर दी गई है. एक अन्य भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के मामले में 1,052.58 करोड़ रुपये की संपत्ति बैकों को वापस कर दी गई है.
11:39 AM IST