Vijay Mallya को ब्रिटिश कोर्ट से बड़ा झटका, परिवार समेत खाली करना होगा लंदन वाला घर
Vijay Mallya London Property: विजय माल्या (Vijay Mallya) को अब अपने परिवार समेत लंदन वाले आलीशान (London Mansion) घर को खाली करना होगा. ब्रिटिश कार्ट ने माल्या की याचिका को खारिज कर दिया है.
Vijay Mallya London Property: देश से भगौड़े कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटिश कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. विजय माल्या (Vijay Mallya) को अब अपने परिवार समेत लंदन वाले आलीशान (London Mansion) घर को खाली करना होगा. ब्रिटिश कार्ट ने माल्या की याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका खारिज होने के बाद विजय माल्या के पास लंदन वाला घर छोड़ने के अलावा अब कोई और विकल्प नहीं बचा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
माल्या ने कोर्ट से लगाई थी गुहार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि कुछ दिन पहले विजय माल्या को लंदन वाला घर खाली करने के आदेश दे दिए गए थे, जिसके खिलाफ विजय माल्या ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन अब इस याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है. हालांकि विजय माल्या का घर खाली करवाना भारत सरकार की कार्रवाई का हिस्सा नहीं है.
क्यों हो रही है ये कार्रवाई?
बता दें कि स्विस बैंक यूबीएस (UBS) के साथ लंबे समय से जारी कानूनी विवाद में विजय माल्या के इस घर को खाली कराने का आदेश दिया गया था. घर खाली होते ही स्विस बैंक इस पर कब्जा कर लेगा और इसे बेचकर माल्या का उधार चुकाएगी.
यूबीएस बैंक को लंदन में भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या के लक्जरी घर पर कब्जा करने और बेचने का अधिकार मिला, विजय माल्या यहां अपने बेटे और 95 वर्षीय मां के साथ रहता है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2022
अतिरिक्त समय देने से कोर्ट का इनकार
लंदन हाई कोर्ट के चांसरी डिविजन के न्यायाधीश मैथ्यू मार्श ने अपने फैसले में कहा कि माल्या परिवार को बकाया राशि के भुगतान के लिए अतिरिक्त समय देने का कोई आधार नहीं है. इसका मतलब है कि माल्या को इस संपत्ति से बेदखल किया जा सकता है. माल्या को इस स्विस बैंक को 2.04 करोड़ पाउंड का कर्ज लौटाना है. माल्या के लंदन स्थित इस घर में उसकी 95 साल की मां रहती हैं.
ब्रिटेन में जमानत पर है माल्या
बता दें कि माल्या मार्च 2016 में ब्रिटेन (Britain) भाग गया था. वो भारत में 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज की हेराफेरी और धनशोधन के मामले में वॉन्टेड है. यह कर्ज किंगफिशर एयरलाइंस को कई बैंकों ने दिए थे.
65 साल का माल्या ब्रिटेन में फिलहाल जमानत पर है. माना जाता है कि प्रत्यर्पण प्रक्रिया से जुड़े एक अलग मामले में देश में शरण देने के मुद्दे पर गोपनीय कानूनी कार्रवाई का समाधान होने तक वह जमानत पर रह सकता है. गौरतलब है कि भारत के बैंकों ने अब तक अपना काफी पैसा रिकवर कर लिया है. बैंकों का कंसोर्टियम दो बार माल्या के शेयर बेच चुका है.
12:17 PM IST