Stock Market News: आज बढ़त पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 800 अंक ऊपर, निफ्टी में 250 अंकों की तेजी
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में बीते हफ्ते की बड़ी गिरावट के बाद बाजार को थोड़ी स्थिरता की उम्मीद सोमवार (23 दिसंबर) को ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच दमदार शुरुआत हुई है.
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में बीते हफ्ते की बड़ी गिरावट के बाद बाजार को थोड़ी स्थिरता की उम्मीद है. सोमवार (23 दिसंबर) को ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच दमदार शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ खुला और निफ्टी भी 180 अंक ऊपर खुला. बैंक निफ्टी 340 अंक ऊपर खुलकर ट्रेड कर रहा था. मेटल और NBFC शेयरों में तेजी का सपोर्ट बाजार को मिल रहा है. गैस स्टॉक्स इंश्योरेंस स्टॉक्स में हल्की कमजोरी थी. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी अच्छी तेजी दर्ज हुई.
पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 447 अंक ऊपर 78,488 पर खुला. निफ्टी 151 अंक ऊपर 23,738 पर खुला और बैंक निफ्टी 285 अंक ऊपर 51,044 पर खुला. करेंसी बाजार में रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 84.99/$पर खुला था.
निफ्टी पर ओपनिंग के बाद Shriram Finance, JSW Steel, Hindalco, Bajaj Finance, HDFC Bank में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हो रही थी. वहीं, HDFC Life, SBI Life, Apollo Hospital, NTPC, Cipla में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हो रही थी. BSE पर Zomato और NTPC को छोड़कर सभी 28 शेयर हरे निशान में थे, सबसे ज्यादा तेजी Bajaj Finance में दर्ज हुई थी.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पर्सनल कंजम्प्शन के खर्च घटने से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में रौनक लौटी. डाओ 1100 अंकों की रेंज में कारोबार के बीच 500 अंक उछलकर बंद हुआ तो लगातार तीन दिन गिरने के बाद नैस्डैक में 200 अंकों की तेजी आई. GIFT निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 23800 के पास था. डाओ फ्यूचर्स 80 अंक मजबूत तो निक्केई करीब 350 अंक उछला था. उधर कमोडिटी और करेंसी बाजार में डॉलर में नरमी से सोना 30 डॉलर चढ़कर 2640 डॉलर के पास पहुंचा थआ तो चांदी 2 परसेंट तेजी के साथ 30 डॉलर के ऊपर थी. घरेलू बाजार में सोना 700 रुपए चढ़कर 76,400 के ऊपर तो चांदी 1200 उछलकर 88,400 के ऊपर बंद हुआ था. कच्चा तेल 73 डॉलर के नीचे सपाट था. शुक्रवार की भारी गिरावट में FIIs ने फिर से बेचा. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में करीब 5900 करोड़ की बिकवाली की.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 498 अंक, नैस्डैक 199 अंक उछला
- निक्केई समेत एशियाई बाजारों में चौतरफा तेजी
- सोना उछलकर $2640 के पास, चांदी भी मजबूत
- GST काउंसिल में इंश्योरेंस, फूड डिलीवरी पर फैसला टला
- मार्च सीरीज से 16 शेयर होंगे वायदा से बाहर
- FIIs: लगातार 5वें दिन कैश, वायदा में `5873 Cr की बिकवाली
11:14 AM IST