Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी, 500 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स; इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
Stock Market News: सोमवार को दिन भर में तेज उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ क्लोजिंग देखने को मिली. दमदार शुरुआत के साथ जबरदस्त क्लोजिंग भी रही.
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (23 दिसंबर) को दिन भर में तेज उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ क्लोजिंग देखने को मिली. दमदार शुरुआत के साथ जबरदस्त क्लोजिंग भी रही. कई दिनों बाद बाजार में ऐसी तेजी दिखी. हालांकि, दिन में मुनाफावसूली के चलते बेंचमार्क इंडेक्स अपनी बढ़त को गंवाते हुए भी नजर आए, लेकिन इसके बावजूद क्लोजिंग बढ़त के साथ हुई.
ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच दमदार शुरुआत हुई थी, हालांकि, दूसरे हाफ में बाजार में मुनाफावसूली का असर दिखने लगा और बेंचमार्क इंडेक्स अपनी बढ़त गंवाते हुए दिखाई दिए. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 447 अंक ऊपर 78,488 पर खुला. निफ्टी 151 अंक ऊपर 23,738 पर खुला और बैंक निफ्टी 285 अंक ऊपर 51,044 पर खुला. मेटल और NBFC शेयरों में तेजी का सपोर्ट बाजार को मिला. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी अच्छी तेजी दर्ज हुई.
आज निफ्टी पर रियल्टी, पीएसयू बैंक, FMCG, मेटल, NBFC, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, बाजार की तेजी के बावजूद ऑटो और हेल्थकेयर जैसे शेयरों में गिरावट रही.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पर्सनल कंजम्प्शन के खर्च घटने से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में रौनक लौटी. डाओ 1100 अंकों की रेंज में कारोबार के बीच 500 अंक उछलकर बंद हुआ तो लगातार तीन दिन गिरने के बाद नैस्डैक में 200 अंकों की तेजी आई. कमोडिटी और करेंसी बाजार में डॉलर में नरमी से सोना 30 डॉलर चढ़कर 2640 डॉलर के पास पहुंचा था, तो चांदी 2 परसेंट तेजी के साथ 30 डॉलर के ऊपर थी. घरेलू बाजार में सोना 700 रुपए चढ़कर 76,400 के ऊपर तो चांदी 1200 उछलकर 88,400 के ऊपर बंद हुआ था. कच्चा तेल 73 डॉलर के नीचे सपाट था.
शुक्रवार की भारी गिरावट में FIIs ने फिर से बेचा. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में करीब 5900 करोड़ की बिकवाली की. जानकारों ने कहा, "दिसंबर की शुरुआत में देखी गई एफआईआई खरीदारी पिछले सप्ताह पूरी तरह से पलट गई, जब एफआईआई ने 15,826 करोड़ रुपये की बिक्री कीय अमेरिका का बेहतर प्रदर्शन (एसएंडपी 500 में इस साल अब तक 25 प्रतिशत की वृद्धि) और भारत का अपेक्षाकृत खराब प्रदर्शन (निफ्टी में इस साल अब तक 14.64 प्रतिशत की वृद्धि) एफआईआई रणनीति में इस बदलाव का कारण है."
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 20 दिसंबर को 3,597.82 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,374.37 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी.
03:50 PM IST