Stock Market Closing Highlights: गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, निफ्टी 24,200 के लेवल पर खिसका; Tata Motors, BEL, Power Grid लुढ़के
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर से भारी बिकवाली का माहौल है. ग्लोबल बाजारों से भी सुस्त ही संकेत हैं. बुधवार (18 दिसंबर) को ग्लोबल ट्रिगर्स निगेटिव दिखाई दे रहे हैं.
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई है. निफ्टी 137 अंक गिरकर 24,198 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 80,182 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 695 अंक गिरकर 52,139 पर बंद हुआ.
बाजार आज दिनभर गिरावट के साथ कारोबार करते रहे. बैंक निफ्टी में ज्यादा गिरावट आई. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरकर ही बंद हुए. सबसे ज्यादा प्रेशर पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल शेयर, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस जैसे इंडेक्स में गिरावट आई थी. इसके अलावा, फार्मा, हेल्थकेयर और आईटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए. निफ्टी पर Trent, Dr Reddy, Cipla, Wipro, Reliance बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, Tata Motors, Power Grid, BEL, NTPC, JSW Steel 1.77% से लेकर 2.92% तक की गिरावट लेकर बंद हुए.
सुबह हल्की गिरावट के साथ शुरुआत हुई थी. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 18 अंक गिरकर 80,666 पर खुला. निफ्टी 39 अंक गिरकर 24,297 पर खुला और बैंक निफ्टी 138 अंक गिरकर 52,696 पर खुला.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कल एक बार फिर से भारी बिकवाली का माहौल दिखाई दिया. अमेरिकी बाजार भी हल्के हैं. डाओ 1978 के बाद पहली बार लगातार 9 दिनों की गिरावट पर है. आज ब्याज दरों पर फैसला आना है, तो बाजार की नजरें वहीं हैं. इधर सेबी की ओर से सख्त नियमों के डर से FIIs की भारी बिकवाली आई, जिसके चलते बाजार का सेंटीमेंट निगेटिव दिख रहा है. कल की तेज गिरावट में FIIs ने जमकर बेचा. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 14 हजार करोड़ रुपए की भारी बिकवाली की.
ग्लोबल बाजार से अपडेट
1978 के बाद 9 दिनों की सबसे लंबी गिरावट में डाओ करीब 270 अंक गिरकर हुआ बंद तो नैस्डैक 65 अंक कमजोर था. आज देर रात ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड का फैसला आएगा. कच्चा तेल करीब एक परसेंट गिरकर 73 डॉलर के पास था. सोना लगातार चौथे दिन नरमी के साथ 2665 डॉलर के पास तो चांदी 31 डॉलर पर सुस्त थी. घरेलू बाजार में सोना 200 रुपए गिरकर 76900 के नीचे तो चांदी 300 रुपए गिरकर 90800 के पास बंद हुई.
खबरों वाले शेयर
Aurionpro Sol
Arya.ai ने AryaXAI प्लैटफॉर्म लॉन्च किया
हाई स्टेक इंडस्ट्रीज के लिए AryaXAI प्लैटफॉर्म लॉन्च
Dynamatic Technologies
कॉम्प्लेक्स Airbus A220 डोर कंपोनेंट क लिए Aequs को ऑर्डर दिया
J Kumar Infra
NBCC से ~632 Cr का ऑर्डर मिला
ITC
होटल कारोबार डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी तय
Marico
CCE की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की
SC से coconut oil पर CCE की याचिका खारिज
CCE: Commissioner of Central Excise
CCE ने 2009 में दायर की थी याचिका
2005 से 2007 के दौरान का है मामला
ABB
मेड इन इंडिया इंटीग्रेटेड गैस एनालाइजर सिस्टम तैयार किया
IXIGO
Travel Guarantee फीचर लॉन्च किया
वेटिंग रेल टिकट कंफर्म न होने पर 3 गुना रिफंड देगी
प्राइवेट शुगर कंपनियों के लिए निगेटिव खबर
एथेनॉल खरीद में को-ऑपरेटिव को प्राथमिकता देने की शर्त
OMCs ने 88 Cr लीटर एथेनॉल खरीद के लिए टेंडर जारी किया
टेंडर में को-ऑपरेटिव को प्राथमिकता देने की रखी गई है शर्त
TVS Holdings
सब्सिडियरी ने 2 कंपनियों का अधिग्रहण किया
Radial Phase-II IT पार्क का ~234 Cr में अधिग्रहण
Radial Phase-III IT पार्क का ~342 Cr में अधिग्रहण
HCL Tech
जर्मनी में SAP बिजनेस के लिए इनोवेशन लैब लॉन्च
IIFL Finance
23 दिसंबर को फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक
GIC
Asia Healthcare Hldg में ~1274 Cr का अतिरिक्त निवेश करेगी
VIP Industries
Maharashtra Sales Tax Tribunal से हक में फैसला
कई एसेसमेंट ऑर्डर के खिलाफ दायर की थी याचिका
~358 Cr के ऑर्डर मामले में पक्ष में फैसला
03:55 PM IST