Stock Market News: बाजार में गिरावट बढ़ी, सेंसेक्स 300 अंक गिरा, निफ्टी 24,300 के नीचे गिरा
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर से भारी बिकवाली का माहौल है. ग्लोबल बाजारों से भी सुस्त ही संकेत हैं. बुधवार (18 दिसंबर) को ग्लोबल ट्रिगर्स निगेटिव दिखाई दे रहे हैं.
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कल के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 80,593 के आसपास खुला तो निफ्टी 23 अंकों की गिरावट के साथ 24,312 के आसपास खुला. बैंक निफ्टी 134 अंक गिरकर 52,700 के लेवल पर चल रहा था. मिडकैप इंडेक्स 11 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 59,090 के करीब खुला, फिर इसमें हरे निशान में ट्रेडिंग होने लगी. ओपनिंग के बाद सेंसेक्स-निफ्टी भी अपनी गिरावट को कवर करते नजर आए, यानी बाजार में रिकवरी के संकेत मिल रहे थे.
पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 18 अंक गिरकर 80,666 पर खुला. निफ्टी 39 अंक गिरकर 24,297 पर खुला और बैंक निफ्टी 138 अंक गिरकर 52,696 पर खुला.
NSE पर FMCG, IT, फार्मा और हेल्थकेयर जैसे इंडेक्स हरे निशान में थे, बाकी सभी में गिरावट दर्ज हो रही थी. सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी जैसे इंडेक्सेस पर दिख रही थी. India VIX 1.96% ऊपर था. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरावट में थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निफ्टी पर Tech Mahindra, Apollo Hospital, Nestle India में तेजी थी, वहीं Power Grid, Trent, BPCL, JSW Steel, IndusInd Bank में गिरावट थी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी तो बाकी 15 में गिरावट थी. टॉप गेनर Sun Pharma तो टॉप लूजर Tata Motors था.
कल एक बार फिर से भारी बिकवाली का माहौल दिखाई दिया. आज भी ग्लोबल बाजारों से भी सुस्त ही संकेत हैं. बुधवार (18 दिसंबर) को ग्लोबल ट्रिगर्स निगेटिव दिखाई दे रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी 61 अंक गिरकर 24,350 के आसपास था. अमेरिकी बाजार भी हल्के हैं. डाओ 1978 के बाद पहली बार लगातार 9 दिनों की गिरावट पर है. आज ब्याज दरों पर फैसला आना है, तो बाजार की नजरें वहीं हैं. इधर सेबी की ओर से सख्त नियमों के डर से FIIs की भारी बिकवाली आई, जिसके चलते बाजार का सेंटीमेंट निगेटिव दिख रहा है. कल की तेज गिरावट में FIIs ने जमकर बेचा. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 14 हजार करोड़ रुपए की भारी बिकवाली की.
ग्लोबल बाजार से अपडेट
1978 के बाद 9 दिनों की सबसे लंबी गिरावट में डाओ करीब 270 अंक गिरकर हुआ बंद तो नैस्डैक 65 अंक कमजोर था. .आज देर रात ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड का फैसला आएगा. GIFT निफ्टी 55 अंक गिरकर 24350 के पास था. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर था. निक्केई 165 अंक कमजोर था.
कच्चा तेल करीब एक परसेंट गिरकर 73 डॉलर के पास था. सोना लगातार चौथे दिन नरमी के साथ 2665 डॉलर के पास तो चांदी 31 डॉलर पर सुस्त थी. घरेलू बाजार में सोना 200 रुपए गिरकर 76900 के नीचे तो चांदी 300 रुपए गिरकर 90800 के पास बंद हुई.
आज के लिए बड़ी खबरें
आज SEBI बोर्ड की अहम बैठक में इनसाइडर ट्रेडिंग के नए नियमों पर चर्चा हो सकती है. SME IPO, मर्चेंट बैंकिंग, MF, REIT और InvIT से जुड़े नियम बदलने पर भी चर्चा संभव है. JSW Energy की LG Energy के साथ भारत में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना है. 12,700 करोड़ रुपए के बैटरी वेंचर पर बातचीत जारी है.
खबरों वाले शेयर
Ambuja Cem
कंपनी में Penna Cement और Sanghi Industries के मर्जर को मंज़ूरी
Sanghi Industries के 100 शेयर पर कंपनी के 12 शेयर जारी होंगे
Penna Cement के शेयरहोल्डर को 312.50/शेयर पाय करेगी
9-12 महीने में मर्जर पूरा होने की उम्मीद
Aurobindo Pharma
सब्सिडियरी Apitoria Pharma की API फैसिलिटी को आपत्तियां जारी
US FDA से तेलंगाना फैसिलिटी को 2 आपत्तियां जारी
9-17 दिसंबर को API मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की जांच
आपत्तियां प्रोसिड्यूरल नेचर की हैं, तय समय में जवाब देंगे: कंपनी
Hotel Stocks/ Indigo/Travel Comapnies in focus
तेलंगाना सरकार की नई टूरिज्म पॉलिसी जारी
ज़ी बिज़नेस ने पिछले हफ्ते पॉलिसी की जानकारी दी थी
सरकार ने 5 साल के लिए पॉलिसी जारी की
नए डेस्टिनेशन, वीकेंड डेस्टिनेशन विकसित करने पर फोकस
ईको फ्रेंडली जोन विकसित करने पर पॉलिसी में फोकस
BOT, इक्विटी, JV मॉडल पर विकसित करने की योजना
`25 Lk तक इंसेंटिव के साथ और भी कई ऑफर्स
Zomato/ Swiggy (Reports)
Ola Consumer ने बंगलोरे में 10-minute फ़ूड डिलीवरी लॉन्च किया
Dash नाम से लॉन्च किया
Note- Ola Consumer was previously known as Ola cabs (which is not part of Ola Electric)
Va Tech Wabag
Saudi Arabia से मिला 2700 करोड़ का आर्डर कैंसिल हुआ
300 MLD Mega Sea Desalination प्लांट आर्डर कैंसिल हुआ
सऊदी अर्बीअ के इंटरनल एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसीजर के चलते कैंसिल हुआ
Pondy Oxides & Chemicals (CMP:910.35)
कल QIP खुला
फ्लोर प्राइस 902.93/ शेयर
HCC फोकस में (cmp 44.72)
~ QIP इशू हुआ पूरा सब्सक्राइब (Rs 600 cr)
~इशू प्राइस: Rs 43.01/equity share.
~इंस्टीटुएशन्स के बीच स्ट्रांग डिमांड
~ SBI Fund, Authum, Shriram MF, BNP Paribas, Citi Bank, Samsung के फॅमिली ऑफिस इशू का हिस्सा
Exide Industries
सब्सिडियरी Exide Energy Solutions में 100 Cr का निवेश किया
सब्सिडियरी में कुल निवेशित 3152 Cr हुई
Aditya Birla Real Estate
सब्सिडियरी Birla Estate ने 104 करोड़ में ज़मीन खरीदी
Boisar में 70.92 एकर की ज़मीन खरीदी
Bartronics India (CMP: 18.88)
प्रमोटर Kinex India OFS के ज़रिये 6.57% हिस्सा बेचेंगे
फ्लोर प्राइस Rs 19
आज नॉन रिटेल के लिए खुलेगा OFS
कल रिटेल के लिए खुलेगा OFS
Aditya Birla Real estate (formerly Century Textiles and Industries Limited)
कंपनी की सब्सिडियरी Birla Estate ने Boisar मे 70.92 एकड़ की जमीन खरीदी
104 करोड़ मे खरीदी जमीन
Route Mobile
Route Mobile के नए रिस्ट्रक्चरिंग प्लान्स
कंपनी का पैरेंट कंपनी, Proximus Group में रिस्ट्रक्चरिंग
एक नयी कंपनी गठन करेगा Proximus Global के नाम से
इसके तहत BICS,Telesign, Route Mobile, Proximus Global के अंतर्गत काम काज करेगा यही रिस्ट्रक्चरिंग के चलते Proximus Global की कुल valuation EUR 3.1Billion होगी
इसके साथ ही Route Mobile के टॉप मैनेजमेंट में भी परिवर्तन दिखेगा
राजदीप कुमार गुप्ता बनेंगे नए मैनेजिंग डायरेक्टर (previously group CEO)
और गौतम बदलिए बनेंगे नए सीईओ (Previously group Chief Strategy Officer)
Rites Ltd
Rites Ltd को Meerut Development Authority से Rs. 122cr का आर्डर मिला
11:00 AM IST