Oscar 2025 की रेस से बाहर हुई 'लापता लेडीज', अंतिम 15 में इस हिंदी फिल्म ने बनाई जगह
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एंड साइंसेज ने बुधवार, 18 दिसंबर को Oscars 2025 की रेस में शामिल फिल्मों की अपनी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट के सामने आने के बाद भारत को तगड़ा झटका लगा है. किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ अब ’ 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हो गई है.
किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हो गई है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एंड साइंसेज ने बुधवार, 18 दिसंबर को Oscars 2025 की रेस में शामिल फिल्मों की अपनी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में उन फिल्मों के नाम शामिल हैं जो 10 अलग-अलग कैटगरी में नॉमिनेट हुई थीं. इस लिस्ट के सामने आने के बाद भारत के लोगों को काफी झटका लगा है क्योंकि इस लिस्ट में लापता लेडीज का नाम शामिल नहीं है. हालांकि ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या की हिंदी भाषा की फिल्म ‘संतोष’ को 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. ये फिल्म UK (ब्रिटेन) का प्रतिनिधित्व करेगी.
ये फिल्म भी हुई रेस से बाहर
बता दें कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को लापता लेडीज फिल्म को ऑस्कर 2025 में भेजने का ऐलान किया था. आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को फॉरेन कैटेगरी में अवॉर्ड के लिए भेजा गया था. इस फिल्म में रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल मुख्य भूमिका में हैं. लापता लेडीज के अलावा पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को भारत की तरफ से चुना गया था, लेकिन ये फिल्म भी अंतिम 15 में अपनी जगह नहीं बना पाई.
अंतिम 15 में इन फिल्मों ने बनाई जगह
अंतिम 15 में जगह बनाने वाली फिल्मों में 'आई एम स्टिल हियर' (ब्राजील), 'यूनिवर्सल लैंग्वेज' (कनाडा), 'एमिलिया पेरेज', 'द गर्ल विद द नीडल' (डेनमार्क) 'वेव्स' (चेक गणराज्य), 'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग' (जर्मनी) 'टच' (आइसलैंड), 'नीकैप' (आयरलैंड), 'वर्मिग्लियो' (इटली), 'फ्लो' (लातविया), 'आर्मंड' (नॉर्वे), 'फ्रॉम ग्राउंड जीरो' (फिलिस्तीन), 'डाहोमी' (सेनेगल) और 'हाउ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंडमा डाइस' (थाईलैंड) शामिल है.
17 जनवरी को होगा ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान 17 जनवरी को किया जाएगा. 2 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी. बता दें कि 'लापता लेडीज' से पहले भारत की तरफ से फॉरेन फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर के लिए 3 फिल्में 'मदर इंडिया' (1957), 'सलाम बॉम्बे' (1988) और 'लगान' (2001) को नामांकित किया जा चुका है, लेकिन किसी को ऑस्कर नहीं मिल सका. बता दें कि फिल्म 'लापता लेडीज' इसी साल 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 25 करोड़ का कलेक्शन किया था.
09:47 AM IST