मार्केट में 2 नए IPO ने ली एंट्री! निवेशकों पर हुई बंपर रिटर्न की बरसात, लिस्टिंग पर 41% तक मुनाफा
19 दिसंबर को 3 नए IPO ने एक साथ मार्केट में एंट्री ले ली है. इसमें Mobikwik, Vishal Mega Mart और Sai Life Sciences शामिल है. Vishal Mega Mart IPO का IPO बीएसई में 41 फीसदी और एनएसई में 33 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
Vishal Mega Mart IPO: शेयर मार्केट में इस पूरे साल IPO की धूम रही है. आज 19 दिसंबर को 3 नए IPO ने एक साथ मार्केट में एंट्री ले ली है. इसमें Mobikwik, Vishal Mega Mart और Sai Life Sciences शामिल है. इन तीनों IPO ने शेयर मार्केट में जबरदस्त मुनाफे के साथ एंट्री मारी है. Vishal Mega Mart IPO का IPO बीएसई में 41 फीसदी और एनएसई में 33 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
Vishal Mega Mart IPO Listing
Vishal Mega Mart के आईपीओ ने मार्केट में धमाकेदार एंट्री ली है. 78 रुपये इश्यू साइज वाले इस शेयर ने लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों का बंपर मुनाफा कराया है. BSE पर ये IPO 41 फीसदी के प्रीमियम के साथ 110 रुपये पर लिस्ट हुआ है. वहीं, NSE पर ये 33 फीसदी प्रीमियम के साथ 104 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
Sai Life Sciences IPO Listing
Sai Life Sciences का IPO भी मार्केट में 20 फीसदी से अधिक प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. 549 रुपये इश्यू प्राइस वाला ये IPO BSE पर20.2 फीसदी प्रिमियम के साथ 660 रुपये पर लिस्ट हुआ तो NSE पर 18.4 फीसदी प्रीमियम के साथ 650 पर लिस्ट हुआ है.
Vishal Mega Mart IPO Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vishal Mega Mart के आईपीओ के लिए कंपनी ने 74-78 रुपये प्राइस बैंड तय किया था और एक लॉट में 190 शेयर थे. 10 रुपये फेस वैल्यू कुल 1,025,641,025 शेयरों को लॉन्च किया है, जिसमें से कोई फ्रेश इश्यू नहीं है. ये सभी OFS है.
क्या करती है कंपनी
विशाल मेगा मार्ट की शुरुआत 2018 में हुई थी और कंपनी का मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास पर ज्यादा फोकस है. कंपनी का बिजनेस कपड़े, FMCG और रोजमर्रा की जरूरतों वाले प्रोडेक्ट्स की बड़ी रेंज में है. देश के 28 राज्यों के 414 बड़े शहरों में विशाल के 645 स्टोर्ट मौजूद हैं.
मोबाइल और ऐप सर्विस
विशाल मेगा मार्ट ने अपने कस्टमर्स के लिए मोबाइल ऐप और वेबसाइट को भी लॉन्च किया है. कंपनी के पास 1 सेंट्रल डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर, 1 डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर और 17 रीजनल डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर्स है. जिसके जरिए कंपनी अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधाएं देती हैं.
10:22 AM IST