IPO से कमाई का मौका! अगले हफ्ते खुलेंगे 11 कंपनियों के आईपीओ, यहां जान लें पूरी डीटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Dec 08, 2024 02:23 PM IST
Upcoming IPOs: अगर आप आईपीओ (IPO) से कमाई का मौका चूक गए हैं तो निराश न हों. अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में तेज हलचल होने वाली है. अगले हफ्ते 5 मेन बोर्ड और 6 एसएमई (SME) के आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाले हैं. इन 11 कंपनियों की योजना आईपीओ से लगभग 18,500 करोड़ रुपये जुटाने की है.
1/5
इन कंपनियों के आएंगे आईपीओ
अगले हफ्ते जिन मेन बोर्ड कंपनियों के आईपीओ आएंगे, उनमें विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart), टीपीजी कैपिटल समर्थित साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences), फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स (One Mobikwik Systems), इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (Inventurus Knowledge Solutions) और ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली डायमंड ग्रेडिंग कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) (International Gemmological Institute (India)) शामिल हैं.
2/5
6 SME आईपीओ
TRENDING NOW
3/5
रकम का इस्तेमाल
4/5
78 मेन बोर्ड कंपनियों ने जुटाए ₹1.4 लाख करोड़
साल 2024 में अब तक हुंदै मोटर इंडिया, स्विगी (Swiggy), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy), बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ole Electric Mobility) सहित 78 मेन बोर्ड की कंपनियों ने मेन बोर्ड के माध्यम से सामूहिक रूप से लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह 2023 में इस रूट से 57 कंपनियों द्वारा जुटाए गए 49,436 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है.
5/5