लिस्टिंग पर बंपर रिटर्न दिला सकता है ये सस्ता IPO, अनिल सिंघवी ने कहा- लगा दें पैसा
Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 13 दिसंबर को बंद होगा. इसके लिए 74-78 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरे तय किया गया है.
Vishal Mega Mart IPO: सुपरमार्केट सेक्टर की बड़ी कंपनी Vishal Mega Mart आखिरकार शेयर बाजार में लिस्ट होने को तैयार है. कंपनी अपना IPO (Initial Public Offer) लेकर आई है. आज बुधवार से ये आईपीओ खुल गया है. कंपनी 8000 करोड़ का आईपीओ लेकर आई है, जो पूरी तरह से Offer for Sale है, यानी इस पब्लिक ऑफर में कंपनी फ्रेश शेयर जारी नहीं कर रही है, बल्कि इसके शेयरहोल्डर अपना कुछ हिस्सा बेच रहे हैं.
Vishal Mega Mart IPO Details
विशाल मेगा मार्ट ने 89 लॉट को 78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 30.76 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं, जो कि मूल्य दायरे के अपर प्राइस बैंड पर है. इससे लेन-देन का आकार 2,400 करोड़ रुपये हो जाता है. विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 13 दिसंबर को बंद होगा. इसके लिए 74-78 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरे तय किया गया है. आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक समयत सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है. इसमें कोई नया निर्गम शामिल नहीं है. वर्तमान में विशाल मेगा मार्ट में समयत सर्विसेज एलएलपी की 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है. विशाल मेगा मार्ट के 30 जून 2024 तक समूचे भारत में 626 सक्रिय स्टोर थे. साथ ही इसकी एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट है.
Vishal Mega Mart IPO- Should you subscribe?
निवेशकों को विशाल मेगा मार्ट आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं? इस सवाल पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वो इस आईपीओ में अच्छे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की सलाह है. उन्होंने ये भी बताया कि इस आईपीओ में क्यों पैसा लगाना चाहिए. पॉजिटिव्स क्या है, इसपर उन्होंने कहा कि कंपनी प्रोफेशनली मैनेज्ड वित्तीय रूप से बहुत मजबूत है. अनुभवी प्रोफेशनल मैनजेमेंट है. मिडिल और लोअर मिडिल इनकम ग्रुप पर फोकस रहता है. असेट लाइट वाला मॉडल है तो तेज विस्तार भी हुए हैं. ओपनिंग के दो महीनों के भीतर प्रॉफिटेबिलिटी और सबसे तेज पेबैक पीरियड इसे आकर्षक कंपनी बनाते हैं. कंपनी कर्जमुक्त है, कैश फ्लो पॉजिटिव है और प्रॉफिट में है. रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ मजबूत है, पिछले तीन सालों में रेवेन्यू 26% और प्रॉफिट 51% बढ़ा है. आगे के लिए ग्रोथ आउटलुक भी स्ट्रॉन्ग है. वैल्युएशंस ठीक-ठाक हैं. स्टॉक में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.
क्या हैं निगेटिव बातें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैसे कुछ निगेटिव पॉइंट्स भी हैं- जैसे कि कंपनी को चूंकि फंड की जरूरत नहीं है तो ये पूरी तरह OFS आधारित आईपीओ है, यानी कि नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. दूसरा क्विक कॉमर्स में आज के समय में बहुत प्रतिस्पर्धा है. रिटेल में कई सेगमेंट्स में पहले ही बहुत सी कंपनियां फास्ट होम डिलीवरी जैसी सुविधाएं दे रही हैं, जो Vishal Mega Mart जैसे सुपरमार्केट चेन्स के लिए बहुत ही चैलेंजिंग है. इसके अलावा, एक कमजोर पॉइंट ये भी है कि कंपनी बस उत्तरी भारत, खासकर- दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ही फोकस्ड है.
एंकर निवेशकों से जुटाए 2400 करोड़
बता दें कि विशाल मेगा मार्ट ने आईपीओ खुलने के एक दिन पहले ही बड़े (एंकर) निवेशकों से 2,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बीएसई की वेबसाइट पर जारी सर्कुलर के अनुसार, बड़े (एंकर) निवेशकों में जिन कंपनियों को शेयर आवंटित किए गए, उनमें SBI Mutual Fund, Singapore Government, Nomura Funds Ireland Public Ltd. Axis Mutual Fund, HDFC AMC, और ICICI Prudential MF शामिल हैं. कुल मिलाकर 18 घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 44 योजनाओं के जरिये हिस्सा लिया, जिनकी सामूहिक हिस्सेदारी बड़े (एंकर) हिस्से की 53.33 प्रतिशत थी.
01:20 PM IST