Boba Bhai ने जुटाई 30 करोड़ रुपये की Funding, जानिए क्या है ये और कहां होगा इन पैसों का इस्तेमाल!
बेंगलुरु के स्टार्टअप Boba Bhai ने 30 करोड़ रुपये (लगभग 3.4 मिलियन डॉलर) की फंडिंग सीरीज A फंडिंग राउंड (Funding) में जुटाए हैं. यह स्टार्टअप (Startup) बबल टी (bubble tea) और अन्य फूड प्रोडक्ट्स में विशेषज्ञता रखने वाला एक क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) ब्रांड है.
बेंगलुरु के स्टार्टअप Boba Bhai ने 30 करोड़ रुपये (लगभग 3.4 मिलियन डॉलर) की फंडिंग सीरीज A फंडिंग राउंड (Funding) में जुटाए हैं. यह स्टार्टअप (Startup) बबल टी (bubble tea) और अन्य फूड प्रोडक्ट्स में विशेषज्ञता रखने वाला एक क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) ब्रांड है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व 8i Ventures ने किया और इसमें टाइटन कैपिटल विनर्स फंड, ग्लोबल ग्रोथ कैपिटल और DEVC जैसे मौजूदा निवेशकों का भी योगदान रहा.
Boba Bhai इस नई फंडिंग का उपयोग पुणे और अहमदाबाद जैसे नए शहरों में अपना बिजनेस बढ़ाने, अपनी संचालन क्षमता को बढ़ाने, नए कोरियाई उत्पाद पेश करने और नए सब-ब्रांड विकसित करने के लिए करेगा. इस राउंड के साथ अब तक स्टार्टअप ने कुल 42.5 करोड़ रुपये (लगभग 4.9 मिलियन डॉलर) की फंडिंग जुटाई है.
Boba Bhai की शुरुआत 2023 में ध्रुव कोहली ने की थी और यह कंपनी 45 फ्लेवर्स की बबल टी और भारतीय ट्विस्ट के साथ K-Pop बर्गर बेचती है. पिछले साल अप्रैल में, Boba Bhai ने टाइटन कैपिटल और ग्लोबल ग्रोथ कैपिटल UK से 12.5 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई थी. इसके अलावा वी3 वेंचर्स के को-फाउंडर अर्जुन वैद्य, मार्शशॉट VC (RazorPay के संस्थापकों का फंड), DEVC, वॉर्म अप वेंचर्स, मामा अर्थ के कोफाउंडर वरुण आलघ और पीयरचेक जैसे निवेशक भी इस फंडिंग राउंड में शामिल हुए थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस समय Boba Bhai देश के 9 शहरों में मौजूद है, जिनमें बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मंगलोर, उदयपुर और चेन्नई शामिल हैं. कंपनी का लक्ष्य अपनी मौजूदगी को दोगुना करना है. कोहली के अनुसार, स्टार्टअप इस साल के अंत तक 150 से अधिक स्टोर्स खोलने की योजना बना रहा है.
Boba Bhai ने अपने पहले 6 महीनों में 8 करोड़ रुपये की कमाई की है. कोहली ने कहा, "पिछले 9 महीनों में हमने अपनी नयी विचारधारा, गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि पर जोर देने के कारण बेहतरीन ग्रोथ देखी है. हमारे निवेशकों का रणनीतिक समर्थन हमें हमारे संचालन को और विस्तार करने, नए उत्पाद पेश करने और Boba Bhai को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अगला पसंदीदा QSR ब्रांड बनाने में मदद करेगा."
Boba Bhai हर महीने 85,000 से अधिक ऑर्डर प्रोसेस करता है और इसके पास 42 आउटलेट्स हैं जो 9 शहरों में फैले हुए हैं. कंपनी का औसत ऑर्डर मूल्य 400 रुपये से अधिक है और इसके पास 48% का रिपीट कस्टमर रेट है. Boba Bhai के फाउंडर का कहना है कि उनका टारगेट भारत के बबल टी बाजार में 75-80% का हिस्सा हासिल करना है.
06:48 PM IST