HCL Tech Q3 Results: निवेशकों को डबल तोहफा, दो-दो डिविडेंड का किया ऐलान, मुनाफा 8.4% बढ़ा
HCL Tech Q3 Results, Dividend: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी हुई है. नतीजे के साथ ही कंपनी ने बोर्ड निवेशकों को डबल तोहफा दिया है.
HCL Tech Q3 Results, Dividend: आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अपने तिमाही नतीजे (HCL Tech Q3 Results) जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी हुई है. नतीजे के साथ ही कंपनी ने बोर्ड निवेशकों को डबल तोहफा दिया है. बोर्ड ने दो-दो डिविडेंड का ऐलान किया है. आईटी कंपनी का शेयर 0.52 फीसदी गिरकर 1985.25 रुपये पर बंद हुआ है.
HCL Tech Q3 Results: मुनाफा बढ़ा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, तिमाही आधार पर HCL Tech का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 8.4% बढ़कर 4,594 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 4,237 करोड़ रुपये था. कंपनी की परिचालन आय दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 3.56% बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये रही, सितंबर तिमाही में 28,862 करोड़ रुपये थी. दिसंबर तिमाही में HCL Tech का EBITDA 5,821 करोड़ रुपये रहा. वहीं, . EBIT मार्जिन 19.6% दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में Navratna PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, 6 महीने में स्टॉक्स 37% टूटा, रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिसंबर तिमाही में कंपनी का टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) 2,095 मिलियन डॉलर रहा, जो मजबूत डील पाइपलाइन को दर्शाता है. कंपनी ने FY25 के लिए गाइडेंस बरकरार रखा गया, जिसमें कॉन्सटेंट करेंसी टर्म्स में रेवेन्यू ग्रोथ 4.5-5% के बीच अपेक्षित है और सर्विसेज रेवेन्यू ग्रोथ भी 4.5-5% अनुमानित है. EBIT मार्जिन 18-19% के भीतर रहने का अनुमान है.
कंपनी ने तीसरी तिमाही में नए 2,134 कर्मचारियों की भर्ती की है और इसे मिलाकर एचसीएल टेक के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,20,755 हो गई है. अक्टूबर से दिसंबर 2024 की अवधि में कंपनी में नौकरी छोड़ने की दर 13.2% रही है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के आंकड़े 12.8% से अधिक है.
HCL Tech Dividend: ₹18 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
एचसीएल टेक ने तिमाही नतीजे के साथ निवेशकों को डबल डिविडेंड तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 12 रुपये (600%) का अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. इसके अलावा, 2 रुपये फेस वैल्यू 6 रुपये (300%) प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड (Special Dividend) की भी मंजूरी दी है. इसका मतलब, निवेशकों को एक शेयर पर कुल 18 रुपये का डिविडेंड मिलेगा.
ये भी पढ़ें- दिग्गज Infra कंपनी को मिला ₹4787 करोड़ का ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
HCL Tech Dividend Record Date: कब मिलेगा पैसा
आईटी कंपनी के बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की भी घोषणा कर दी है. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 तय की गई है. जबकि डिविडेंड का भुगतान 24 जनवरी 2025 को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:30 PM IST