HCL Tech Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹4350 करोड़, लगातार 84वीं तिमाही में दिया डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट
HCL Tech Q3 Results: दिग्गज IT कंपनी HCL Technologies ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी को 4350 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. लगातार 84वीं तिमाही में कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर न्यू ऑल टाइम हाई पर है.
HCL Tech Q3 Results: आईटी दिग्गज एचसीएल टेक्नोलॉजी ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 15.3 फीसदी और सालाना आधार पर 6.2 फीसदी के उछाल के साथ 4350 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने 600 फीसदी के तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह लगातार 84वीं तिमाही है जब कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है. रिजल्ट से पहले यह स्टॉक 3.7 फीसदी की तेजी के साथ 1540 रुपए (HCL Tech Share Price) पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 1555 रुपए का नया ऑल टाइम हाई भी बनाया है.
HCL Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q3 में HCL Tech का नेट प्रॉफिट 4350 करोड़ रुपए रहा जो सितंबर तिमाही में 3833 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 4096 करोड़ रुपए रहा था. रेवेन्यू 28446 करोड़ रुपए रहा जो सितंबर तिमाही में 26672 करोड़ रुपए और एक साल पहले 26700 करोड़ रुपए रहा था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 16.06 रुपए रही जो सितंबर तिमाही में 14.15 रुपए प्रति शेयर और एक साल पहले 15.13 रुपए प्रति शेयर थी.
प्रॉफिट मार्जिन 15.3% रहा
Q3 में HCL Tech का ग्रॉस प्रॉफिट 10448 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 6758 करोड़ रुपए रहा. EBIT 5615 करोड़ रुपए रहा. दिसंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन 23.8 फीसदी रहा जो सितंबर तिमाही में 22.3 फीसदी और एक साल पहले 23.9 फीसदी थी. नेट प्रॉफिट मार्जिन 15.3 फीसदी रहा जो सितंबर तिमाही में 14.4 फीसदी और एक साल पहले 15.3 फीसदी था.
HCL Tech Dividend Details
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
2 रुपए के फेस वैल्यु पर एचसीएल टेक्नोलॉजी ने 600 फीसदी यानी प्रति शेयर 12 रुपए के डिविडेंड (HCL Tech announce Dividend) का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि यह लागातार 84वीं तिमाही है जब कंपनी ने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड का तोहफा दिया है. 20 जनवरी को रिकॉर्ड डेट (HCL Tech Dividend Record Date) और 31 जनवरी तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. यह अंतरिम डिविडेंड है.
एट्रिशन रेट में बड़ी गिरावट, कुल एंप्लॉयी 224756
31 दिसंबर 2023 के आधार पर कंपनी के साथ 224756 लोग काम करते हैं. तीसरी तिमाही में 3617 नए लोग जुड़े हैं. 3818 फ्रेशर्स को भी हायर किया गया है. एट्रिशन रेट 12.8 फीसदी रहा जो एख साल पहले 21.7 फीसदी था. Q3 में कंपनी ने 1927 मिलियन डॉलर का न्यू ऑर्डर प्राप्त किया है. 18 लार्ज डील फाइनल हुई है जिसमें 6 सर्विस सेक्टर और 12 सॉफ्टवेयर को लेकर है.
FY24 को लेकर मैनेजमेंट ने क्या गाइडेंस दिया है?
FY24 को लेकर मैनेजमेंट ने हेल्दी गाइडेंस जारी किया है. CC यानी कॉन्सटैंट करेंसी के आधार पर इस फिस्कल के लिए रेवेन्यू ग्रोथ 5-5.5 फीसदी रहने की उम्मीद है. EBIT मार्जिन 18-19 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है.
न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक
इस समय HCL Tech Share ऑल टाइम हाई पर है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में इसने 1555 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया और आखिरकार 3.8 फीसदी की मजबूती के साथ 1541 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक महीने में इस स्टॉक में 12 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी और एक साल में 45 फीसदी के करीब उछाल आया है.
07:15 PM IST