2024 में 12% बढ़ी गाड़ियों की थोक बिक्री, स्कूटर और मोटरसाइकिल का रहा सबसे बड़ा योगदान
SIAM की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल सभी वाहन खंडों की कुल थोक बिक्री 2,54,98,763 इकाई रही, जो 2023 के 2,28,39,130 इकाई की तुलना में 11.6 प्रतिशत अधिक है.
पॉजिटिव कंज्यूमर डिमांड के दम पर साल 2024 ऑटो सेक्टर के लिहाज से काफी दमदार रहा. बीते साल यानी 2024 में वाहन निर्माताओं से डीलरों को वाहनों को थोक ब्रिकी 12 फीसदी सालाना दर पर बढ़ी है. इस बढ़त में टू-व्हीलर सेगमेंट की अहम भूमिका रही है. SIAM की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. SIAM की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल सभी वाहन खंडों की कुल थोक बिक्री 2,54,98,763 इकाई रही, जो 2023 के 2,28,39,130 इकाई की तुलना में 11.6 प्रतिशत अधिक है. देश में वाहन विनिर्माता कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि वर्ष 2024 वाहन उद्योग के लिए काफी अच्छा साल रहा. सकारात्मक उपभोक्ता धारणा और देश की व्यापक आर्थिक स्थिरता ने विभिन्न वाहन खंड में इस क्षेत्र के लिए उचित वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद की.
स्कूटर और मोटरसाइकिल की सेल्स बढ़ी
उन्होंने कहा कि पिछले साल की बिक्री वृद्धि में दोपहिया वाहन खंड की प्रमुख हिस्सेदारी रही. दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 2023 की तुलना में पिछले साल 14.5 प्रतिशत बढ़ गयी. बयान के मुताबिक, स्कूटर एवं मोटरसाइकिल की थोक बिक्री वर्ष 2024 में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 1,95,43,093 इकाई हो गई जबकि उसके एक साल पहले यह 1,70,75,432 इकाई थी.
पिछले साल स्कूटर की बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 66,75,231 इकाई हो गई जबकि मोटरसाइकिल बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1,23,52,712 इकाई हो गई. चंद्रा ने कहा कि 2024 में यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों की किसी एक कैलेंडर वर्ष में अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई.
कमर्शियल व्हीकल की सेल्स गिरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि 2023 की तुलना में 2024 में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर लगभग 43 लाख इकाई रही. इसी तरह, तिपहिया वाहनों ने 2024 में 7.3 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2023 की तुलना में तीन प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 9.5 लाख इकाई रही.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो की तैयारी
सियाम के अध्यक्ष ने कहा पिछले वर्षों की तरह 2024 में भारत सरकार की स्थिर नीति एवं पारिस्थितिकी ने वाहन उद्योग की मदद की है। ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ के साथ नए साल की शुरुआत सकारात्मक धारणा के साथ होने जा रही है जो 2025 में भी वृद्धि को रफ्तार देने का काम करेगी. पिछले साल दिसंबर में डीलर को भेजे गए यात्री वाहनों की संख्या 10 प्रतिशत बढ़कर 3,14,934 इकाई हो गई, जबकि दिसंबर, 2023 में यह आंकड़ा 2,86,390 इकाई था.
दिसंबर में कैसी रही थोक बिक्री?
हालांकि, दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर, 2023 के 12,12,238 इकाई से नौ प्रतिशत घटकर 11,05,565 इकाई रह गई. पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर, 2023 के 50,947 इकाई से बढ़कर 52,733 इकाई हो गई. तीसरी तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत बढ़कर 10.6 लाख इकाई हो गई.
मेनन ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में तिपहिया वाहनों की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 1.89 लाख इकाई रही, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 49 लाख इकाई हो गई. उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बीती तिमाही में एक प्रतिशत बढ़कर 2.38 लाख इकाई रही.
04:18 PM IST