Samsung लेकर आई जबरदस्त ऑफर, Republic Day सेल में मिल रहा Galaxy Tab और वॉच पर ₹19 हजार तक कैशबैक
Samsung Republic Day Offer: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung अपने कस्टमर्स के लिए प्रीमियम गैलेक्सी टैब्स और वियरेबल्स पर शानदार ऑफर्स लेकर आई है. इसमें कस्टमर्स को Galaxy Tab S10 series और गैलेक्सी वॉच पर 19000 रुपये तक का कैशबैक, अपग्रेड बोनस और स्पेशल छूट मिलने वाला है.
Samsung Republic Day Offer: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung अपने कस्टमर्स के लिए प्रीमियम गैलेक्सी टैब्स और वियरेबल्स पर शानदार ऑफर्स लेकर आई है. इसमें कस्टमर्स को Galaxy Tab S10 series और गैलेक्सी वॉच पर 19000 रुपये तक का कैशबैक, अपग्रेड बोनस और स्पेशल छूट मिलने वाला है. इसके साथ ही सैमसंग ने रिपब्लिक डे से पहले गैलेक्सी वियरेबल्स की रेंज पर भी स्पेशल छूट का ऐलान किया है.
Galaxy Tab S10 series पर जबरदस्त डिस्काउंट
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी टैब S10+ Wi-Fi 71999 रुपये के स्पेशल कीमत पर उपलब्ध है, जो इसके लॉन्च प्राइस 90999 रुपये से 19000 रुपये कम है वहीं, गैलेक्सी टैब S10 Ultra Wi-Fi (256GB) भी 88999 रुपये के स्पेशल कीमत पर मिल रहा है. इस पर कस्टमर्स को 20000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. सैमसंग के इस ऑफर में 19000 रुपये का कैशबैक या 12000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस शामिल है.
Galaxy Tab S10 series के फीचर्स
गैलेक्सी टैब S10 Ultra और S10+ सैमसंग के पहले टैबलेट हैं, जो विशेष रूप से AI के लिए बनाए गए हैं. इनमें प्रीमियम हार्डवेयर जैसे 14.6-इंच और 12.4-इंच डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले और S पेन शामिल हैं. S10 Ultra का प्रदर्शन बेहतरीन है, जिसमें CPU में 18%, GPU में 28%, और NPU में 14% सुधार किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गैलेक्सी टैब S10 सीरीज में Note Assist और Drawing Assist जैसे फीचर्स हैं, जो टैबलेट फॉर्म फैक्टर के लिए अनुकूलित हैं. इन टैबलेट्स को स्मार्टथिंग्स इकोसिस्टम के तहत कनेक्टेड डिवाइसेस को प्रबंधित करने के लिए 3D मैप व्यू जैसी AI सुविधाओं से लैस किया गया है.
Samsung वियरेबल्स पर भी शानदार रिपब्लिक डे ऑफर
- गैलेक्सी वॉच6 क्लासिक पर INR 19000 तक की छूट मिलेगी.
- गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा पर INR 10000 की छूट दी जाएगी.
- गैलेक्सी बड्स3 प्रो और गैलेक्सी बड्स3 पर INR 5000 तक का कैशबैक या अपग्रेड बोनस मिलेगा.
- वियरेबल्स खरीदने वाले ग्राहक 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं.
12:07 AM IST