फरवरी में लोगों ने जमकर खरीदी कार; Maruti पर बरसाया खूब प्यार, जानें दूसरी कंपनियों का हाल
Auto Sales in February: SIAM की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, इस बार पैसेंजर कार में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई है. पैसेंजर व्हीकल, टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर्स में तो ग्रोथ दर्ज की गई है लेकिन कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में ग्रोथ की रफ्तार थमी है.
Auto Sales in February: फरवरी में लोगों ने जमकर पैसेंजर कार खरीदी हैं. इस बात को साबित करता है SIAM का डाटा. SIAM यानी कि सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्रस ने फरवरी महीने के लिए ऑटो सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है. इस डाटा में मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ह्यूंदै, किआ मोटर्स समेत कई कंपनियों के बिक्री के आंकड़ें शामिल हैं लेकिन टाटा मोटर्स (Tata Motors) का आंकड़ा शामिल नहीं है. SIAM की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, इस बार पैसेंजर कार में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई है. पैसेंजर व्हीकल, टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर्स में तो ग्रोथ दर्ज की गई है लेकिन कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में ग्रोथ की रफ्तार थमी है. फरवरी में कुल 22.94 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ है.
कैसी रही पैसेंजर व्हीकल की बिक्री?
SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने बताया कि पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में एक बार फिर बेहतरीन रिकॉर्ड बिक्री दर्ज हुई है. इस साल फरवरी में कुल 3.7 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई और यहां बीते साल समान अवधि की तुलना में 10 फीसदी से भी ज्यादा की ग्रोथ दर्ज हुई.
टू और थ्री व्हीलर का कैसा रहा हाल?
इसके अलावा थ्री-व्हीलर्स सेगमेंट की बात करें तो यहां 8.3 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई और कुल 55000 यूनिट्स की सेल्स हुई. वहीं टू-व्हीलर्स 34.6 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है और फरवरी 2024 में कुल 15.2 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई. फरवरी 2024 में स्कूटर्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. फरवरी 2024 में 5.15 लाख स्कूटर्स, 9.64 लाख बाइक और मोपेड की बिक्री का आंकड़ा 41059 यूनिट्स का रहा.
Maruti समेत दूसरी कंपनियों का हाल
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
फरवरी 2024 में बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा सेल्स मारुति की हुई है. मारुति ने कुल 1.60 लाख यूनिट्स की बिक्री की. इसके बाद Hyundai Motors ने 50,000 यूनिट्स की बिक्री और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 42000 से ज्यादा यूनिट्स को बेचा. वहीं 4 साल पहले भारत आई Kia Motors ने भी जबरदस्त सेल्स दर्ज की. कंपनी ने फरवरी 2024 में 20200 यूनिट्स को बेचा.
ऑटो सेक्टर पर GDP का असर
सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल का कहना है कि फरवरी 2024 में पैसेंजर व्हीकल, टू-व्हीलर और थ्री व्हीलर कैटेगरी में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली लेकिन कमर्शियल व्हीकल में हल्की सी गिरावट देखने को मिली है. 2023-24 की तीसरी तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ का असर ऑटो सेक्टर पर देखने को मिला है.
इसके अलावा फरवरी में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2024 की वजह से भी सेंटिमेंट्स में सुधार देखने को मिला है. ग्राहकों के बीच सेंटिमेंट्स बदले हैं और इंडस्ट्री को उम्मीद है कि आने वाले समय में इसका असर देखने को मिलेगा.
12:05 PM IST