महाकुंभ में करना है स्नान और टिकट को लेकर हैं परेशान? Air India ने कर दिया दिल्ली से डायरेक्ट फ्लाइट का ऐलान
Delhi-Prayagraj Direct Flight Service: दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इसे देखते हुए Air India ने दिल्ली से प्रयागराज के लिए स्पेशल उड़ानों का ऐलान कर दिया है.
Delhi-Prayagraj Direct Flight Service: दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है. हर बार महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु पावन नगरी में आते हैं. इसे देखते हुए सरकार, रेलवे, एयरलाइन और दूसरे आयोजकों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इसे देखते हुए Tata Group के स्वामित्व वाली एयरलाइन Air India ने भी कई सारी स्पेशल उड़ानों का ऐलान कर दिया है. एयर इंडिया ने मंगलवार को बताया कि वह 2025 के महाकुंभ मेले के दौरान दिल्ली और प्रयागराज के बीच अस्थायी रूप से दैनिक उड़ानों का संचालन करेगी.
प्रयागराज के लिए स्पेशल उड़ानों का ऐलान
प्रयागराज में पैसेंजर्स की भारी डिमांड को देखते हुए एयर इंडिया इस रूट पर 25 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक उड़ानें संचालित करेगी. इन उड़ानों के साथ, एयर इंडिया दिल्ली और प्रयागराज के बीच एकमात्र पूर्ण-सेवा (फुल-सर्विस) उड़ान विकल्प प्रदान कर रहा है, जिसमें इकोनॉमी क्लास के साथ-साथ प्रीमियम केबिन विकल्प भी उपलब्ध हैं.
महाकुंभ जानें वाले श्रद्धालुओं को राहत
दोनों दिशाओं में सुविधाजनक दिन के समय प्रस्थान वाली इन उड़ानों के जरिए दिल्ली के माध्यम से अन्य भारतीय शहरों, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए seamless कनेक्शन की सुविधा होगी.
दिल्ली-प्रयागराज फ्लाइट शेड्यूल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन उड़ानों की बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंटों सहित सभी चैनलों पर चरणबद्ध रूप से शुरू की जा रही है.
06:16 PM IST