FD कराने वालों के लिए यूं ही नहीं हो रहे बड़े ऐलान, बैंकों ने बनाया है खास प्लान, पैसे लगाने से पहले जान लें
Bank FD Schemes: ज्यादा वॉल्यूम में डिपॉजिट को आकर्षित करने के लिए बैंक Fixed Deposits (FD) पर ग्राहकों को अतिरिक्त ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. SBI और HDFC जैसे बड़े बैंकों के साथ छोटे बैकों ने भी हाल के दिनों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया है.
Bank FD Schemes: ज्यादा वॉल्यूम में डिपॉजिट को आकर्षित करने के लिए बैंक Fixed Deposits (FD) पर ग्राहकों को अतिरिक्त ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. SBI और HDFC जैसे बड़े बैंकों के साथ छोटे बैकों ने भी हाल के दिनों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में एक नई श्रेणी सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष से अधिक) जोड़ी है. बैंक इस वर्ग के जमाकर्ताओं को अतिरिक्त 10 आधार अंक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसके जैसी स्कीम आईडीबीआई बैंक द्वारा भी चलाई जा रही है.
IDBI Bank की नई एफडी स्कीम
IDBI Bank ने 'आईडीबीआई चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटीजन एफडी' लॉन्च किया है, जो 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए एक विशेष एफडी है. इस स्कीम में स्टैंडर्ड एफडी दरों से 0.65 प्रतिशत अधिक ब्याज प्रदान किया जा रहा है. इस स्कीम के तहत 555 दिनों की अवधि की एफडी के लिए 8.05 प्रतिशत, 375 दिनों के लिए 7.9 प्रतिशत, 444 दिनों के लिए 8 प्रतिशत और 700 दिनों के लिए 7.85 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है.
SBI ने भी लॉन्च की हर घर लखपति स्कीम
SBI द्वारा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत देश के सबसे बड़े बैंक ने 'हर घर लखपति' आरडी स्कीम शुरू की है. इस स्कीम का उद्देश्य तीन से लेकर 10 साल की मासिक जमा के जरिए एक लाख या उससे अधिक का फंड एकत्रित करना है.
किसे मिलेगा इन स्कीम्स का फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस स्कीम में 10 साल या उससे अधिक कोई भी व्यक्ति खाता खोल सकता है. इस योजना में 60 वर्ष से कम की आयु के लोगों को तीन और चार साल की अवधि के लिए 6.75 प्रतिशत और पांच से 10 साल की अवधि के लिए 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को तीन और चार साल के लिए 7.25 प्रतिशत और पांच से 10 साल के लिए 7 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है.
बैंक ऑफ बड़ौदा की भी नई शुरुआत
इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ने लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट की शुरुआत की है, ग्राहक 5,000 रुपये की शुरुआती जमा के बाद 1,000 रुपये की यूनिट में निकासी कर सकते हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले आयोजित समीक्षा बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से कहा कि वे अपनी डिपॉजिट वृद्धि दर में तेजी लाएं, जिससे लोन में हो रही वृद्धि की गति के साथ तालमेल बिठाया जा सके.
05:48 PM IST