रिकवरी वाले बाजार में 3 क्वॉलिटी Midcap Stocks, जानिए कहां तक जा सकता है भाव
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स में आज शानदार रिकवरी देखी जा रही है. इस रिकवरी वाले बाजार में एक्सपर्ट ने 3 क्वॉलिटी स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए चुना है.
Best Midcap Stocks to BUY.
Best Midcap Stocks to BUY.
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं. निफ्टी 90 अंक मजबूत होकर 23170 के ऊपर कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स में तो 1200 अंक यानी करीब ढ़ाई फीसदी की तेजी है. इस रिकवरी वाले बाजार में आनंदराठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी ने 3 शानदार मिडकैप स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Minda Corporation Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Minda Corporation को चुना है जो साढ़े छह फीसदी की तेजी के साथ 540 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 13 जनवरी को यह 508 रुपए पर था. 520 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है और नीचे आने पर थोड़ा ADD कर सकते हैं. 470 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अपसाइड टारगेट 620 रुपए का दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 653 रुपए और लो 366 रुपए है. मार्केट में बड़ी गिरावट के बावजूद शेयर ने 200 DEMA को होल्ड किया है जो 470 रुपए की रेंज में है.
KPR Mill Share Price Target
पोजिशनल आधार पर KPR Mill को चुना है. यह टेक्सटाइल स्टॉक आधे फीसदी की तेजी के साथ 937 रुपए पर कारोबार कर रहा है. 1050 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया गया है जबकि 850 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस स्टॉक के लए 52 वीक्स हाई 1193 रुपए और लो 700 रुपए है. 1200 की रेंज से शेयर में गिरावट की शुरुआत हुई और 900 की रेंज में यह 200 DEMA को होल्ड करने की कोशिश कर रहा है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 14, 2025
Short Term- Sapphire Foods
Positional Term- Kpr Mill
Long Term- Minda Corp #SPLMidcapStocks #MidcapStocks@AnilSinghvi_ @MehulKothari3 pic.twitter.com/PPym6v1AzS
Sapphire Foods Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Sapphire Foods को चुना है. रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी का शेयर 320 रुपए की रेंज में है. इस स्टॉक को 325-315 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 299 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 360 रुपए के अपसाइड टारगेट को चेस करना है. स्टॉक का 52 वीक्स हाई 400 रुपए और लो 260 रुपए है. मार्केट की वोलाटिलिटी में भी यह शेयर स्थिर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:25 PM IST