मल्टीबैगर Midcap Stocks में लगाएं पैसा, ये हैं पोजीशनल और लॉन्ग टर्म टारगेट
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Jan 07, 2025 05:08 PM IST
Midcap Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार में 7 जनवरी को रिकवरी लौटती दिखाई दी. HMPV वायरस के भारत में केस मिलने के चलते सोमवार को पैनिक सेलिंग ने बाजारों को गिरा दिया. खासकर, मिडकैप-स्मॉलकैप में बिकवाली देखी गई, यानी छोटे निवेशकों ने ज्यादा बेचा. लेकिन सरकार की ओर से क्लैरिफिकेशन आने के बाद आज फिर से बाजार रिकवर करते नजर आए.
1/6
Midcap Index
2/6
Midcap Stocks to Buy
TRENDING NOW
3/6
Poly Medicure Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए मेडिकल स्टॉक Poly Medicure में खरीदारी की राय है. अप्रैल, 2020 में शेयर का भाव 230-240 रुपये के आसपास था, वहां से ये अब मल्टीबैगर बन चुका है. अभी शेयर 2700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. 2800 के लेवल से थोड़ा करेक्ट हुआ है. HMPV वायरस की चर्चाओं जैसे टाइम में फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स में तेजी दिखाई देती है. Poly Medicure पिछले 5 सालों में 1214% का रिटर्न दे चुका है. वहीं, 1 साल में इसमें 86% की तेजी दिखाई दी है.
4/6
Poly Medicure Share
टेक्निकल चार्ट्स पर भी बढ़िया स्टॉक है. फंडामेंटल्स भी बहुत अच्छे हैं. कंपनी अपने सेक्टर में काफी बड़ी और यूनीक है. भारत में मेडिकल डिवाइसेज़ की 7 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं. चीन और इटली में भी मौजूदगी है. कंपनी के पास 375 से ज्यादा पेटेंट है. सेल्स और प्रॉफिट में 24-25% CAGR की ग्रोथ है. सितंबर तिमाही में 87 करोड़ का PAT था. FIIs, DIIs के पास इसमें 23-24% की हिस्सेदारी है. निवेशकों को सलाह है कि वो इस शेयर को थोड़ा-थोड़ा एक्युमुलेट करते जाएं. लॉन्ग टर्म के लिए 3250/3310 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह होगी.
5/6
Bharat Dynamics Share Price Target
पोजीशनल टर्म के लिए डिफेंस सेक्टर के लिए Bharat Dynamics में खरीदारी की सलाह है. डिफेंस सेक्टर के शेयर अपने ऊपरी स्तरों से करेक्ट हुए हैं. BDL भी 1700-1800 के हाई लेवल से करेक्ट हुआ है. शेयर अभी 1134 रुपये के आसपास चल रहा है. इस स्टॉक में 200 DMA के पास सपोर्ट दिख रहा है. शेयर पिछले 5 सालं में करीब 700% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. अभी ये रीजनेबल वैल्युएशन पर है. गाइडेड मिसाइल, अंडर वॉटर वेपंस बनाने वाली बेहतरीन कंपनी है. डिफेंस कंपनियों पर लॉन्ग टर्म के लिए लिहाज से बुलिश राय है. तो BDL को खरीदकर चल सकते हैं. इसमें 3-6 महीनों के लिए 1270/1290 का टारगेट प्राइस रहेगा और 1095 का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह रहेगी.
6/6