5 साल में 3,000% का धांसू रिटर्न, Midcap Stock 52 हफ्तों के हाई पर पहुंचा; मिला पोजीशनल टारगेट
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, Jan 08, 2025 05:01 PM IST
Midcap stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव वाला माहौल है. बाजार की दिशा साफ नहीं है, न ही कोई मजबूत ट्रिगर है जिससे कि उसे सपोर्ट मिल पाए. एक दिन रिकवरी तो एक दिन गिरावट का ट्रेंड दिखाई दे रहा है. लेकिन इस बीच कुछ ऐसे स्टॉक्स भी हैं, जो अपनी ही धुन पर बढ़े जा रहे हैं. मिडकैप इंडेक्स में गिरावट के बावजूद इन शेयरों में तेजी जारी है और ये इंडेक्स को भी आउटपरफॉर्म करते जा रहे हैं.
1/5
Midcap Stocks
ऐसा ही एक स्टॉक है- Ganesh Housing Corporation. रियल एस्टेट सेक्टर में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स देखने वाली कंपनी के शेयर ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है. आज शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप शाह ने इसे अपने 3 बेहतरीन मिडकैप Picks में चुना है और इसमें पोजीशनल लिहाज से खरीदारी की राय दी है. इसके साथ ही उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए Mankind Pharma और लॉन्ग टर्म के लिए KEI Industries में खरीदारी की राय दी है.
2/5
Ganesh Housing Share Price
पोजीशनल टर्म के लिए Ganesh Housing में खरीदारी की राय है. हाउसिंग सेक्टर का स्टॉक है. शेयर अभी 1282 रुपये के आसपास चल रहा है. शेयर अपने हाई से दो-ढाई पर्सेंट ही नीचे है. टेक्निकली 3-4 महीनों से अपट्रेंड में चल रहा है. जब मार्केट घटता है, तो भी ये आउटपरफॉर्म करता है. करेक्शन वाले बाजार में भी इसका प्रदर्शन बढ़िया है. फंडामेंटल्स भी बहुत अच्छे हैं. 1225 का स्टॉपलॉस लगाएं और 1400/1420 का टारगेट प्राइस लेकर चल सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
Ganesh Housing Share Price History
Ganesh Housing शेयर का प्रदर्शन उम्दा रहा है. शेयर ने बुधवार को ही अपना 52 हफ्तों का नया हाई बनाया है. आज शेयर 1350 के हाई पर पहुंचा था. 9 जनवरी, 2024 को शेयर का भाव 421 रुपये था, जो इसका 52 हफ्तों का लो था. आज शेयर 4.28% की तेजी लेकर 1,344 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. पिछले 5 सालों में 3,000% का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में इसमें 24% तो 1 साल में 217% का तगड़ा रिटर्न बन चुका है.
4/5
Mankind Pharma Share Price
शॉर्ट टर्म के लिए Mankind Pharma में खरीदारी की सलाह है. शेयर 2,915 के आसपास चल रहा है. 2850 का स्टॉपलॉस लगाएं और 3080/3150 का टारगेट प्राइस रहेगा. दिसंबर महीने में ये 2500 के लेवल से 3,000/3,050 के लेवल पर गया था, फिर वहां से थोड़ा कंसॉलिडेशन देखा जा रहा है. 2850 के आसपास सपोर्ट जोन बन रहा है, तो इन स्तरों पर खरीदारी करनी चाहिए. शॉर्ट टर्म के लिगाज से इसमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
5/5