RBI ने हटाया बैन, इस NBFC Stock पर बुलिश हुए ब्रोकरेज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 09, 2025 09:23 AM IST
NBFC Stocks to BUY: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस के ऊपर लगाए गए बैन को वापस ले लिया है. अक्टूबर 2024 में सेंट्रल बैंक ने इसे नए लोन बांटने से रोक दिया था. बता दें कि यह मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की सब्सिडियरी है. RBI के फैसले के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक पर बुलिश हो गए हैं और 30% तक अपसाइड के टारगेट दिए गए हैं.
1/5
Bank of America on Manappuram Finance
2/5
Jefferies On Manappuram Finance
जेफरीज ने मणप्पुरम फाइनेंस के लिए HOLD की रेटिंग दी है और टारगेट 167 रुपए से बढ़ाकर 190 रुपए कर दिया है. 8 जनवरी को यह शेयर 180 रुपए पर बंद हुआ था. ऐनालिस्ट ने कहा कि बाजार को इसका अनुमान पहले से था और शेयर के भाव में यह प्राइस-इन है. स्टॉक की वैल्युएशन अट्रैक्टिव है लेकिन MFI सेक्टर पर जो स्ट्रेस है उसका असर यहां भी देखने को मिलेगा.
TRENDING NOW
3/5
Morgan Stanley On Manappuram Finance
4/5
Manappuram Finance Share Price History
Manappuram Finance का शेयर 180 रुपए पर है. 19 जुलाई 2024 को स्टॉक ने 230 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. 17 अक्टूबर को RBI ने बैन का ऐलान किया था और 21 अक्टूबर से यह लागू हुआ था. 23 अक्टूबर को शेयर ने 138 रुपए का लो बनाया था जो 52 वीक्स लो भी है. उसके बाद पिछले ढ़ाई महीने में यह 30% उछलकर 180 रुपए की रेंज में पहुंच गया है.
5/5