Post Office की ये 6 स्कीम्स कराएंगी आपकी चांदी, रिटर्न देखकर आप खुद थपथपाएंगे अपनी पीठ
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Jan 09, 2025 04:33 PM IST
Post Office Schemes with High Returns: अगर आप किसी ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं जहां आपको अच्छा खासा ब्याज भी मिले और निवेश की सुरक्षा की गारंटी भी मिले, तो पोस्ट ऑफिस में आपको इसके ऑप्शंस मिल जाएंगे. बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक की तमाम स्कीम्स चलाई जाती हैं. यहां जानिए ऐसी 6 स्कीम्स जो मुनाफे के लिहाज से आपकी चांदी करा सकती हैं. इन पर 7.5% से 8.2% तक का ब्याज दिया जा रहा है.
1/6
Post Office FD
2/6
MSSC
अगर महिलाएं अपनी रकम को निवेश करना चाहती हैं और उस पर बेहतर ब्याज दरों का फायदा लेना चाहती हैं तो उनके लिए महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) स्कीम चलाई जाती है. इसमें दो साल के लिए निवेश किया जाता है. इस रकम पर भी सरकार 7.5% के हिसाब से ब्याज दे रही है. इस स्कीम में निवेश करने का मौका सिर्फ 31 मार्च 2025 तक है.
TRENDING NOW
3/6
NSC
4/6
SCSS
5/6
SSY
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) बेटियों के लिए चलाई जाती है. इसका ऑप्शन आपको बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों जगहों पर मिलेगा. इसमें 15 वर्षों तक निवेश करना होता है और 21 साल पर ये स्कीम मैच्योर होती है. इसमें सालाना 250 रुपए से 1.5 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं. मौजूदा समय पर इस स्कीम पर भी 8.2% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
6/6