3 दमदार रियल्टी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 50% तक रिटर्न के लिए BUY की रेटिंग
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 09, 2025 02:39 PM IST
Realty Stocks to Buy: घेरलू शेयर बाजार में कमजोरी के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) रियल एस्टेट सेक्टर पर बुलिश है. जेफरीज के मुताबिक, रियल एस्टेट प्रॉपर्टी अपसाइकिल के 5वें वर्ष में है. इन्वेंट्री 14 साल के निचले स्तर के करीब है. ब्रोकरेज को 15% से ज्यादा वैल्यू सेल्स ग्रोथ की उम्मीद है.
1/5
3 दमदार रियल्टी स्टॉक्स
2/5
भारत में 2024 में 59 अल्ट्रा-लग्जरी घर बिके
TRENDING NOW
3/5
DLF Share Price Target
4/5
Macrotech Developers Share Price Target
जेफरीज मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) पर BUY की रेटिंग बरकार रखी है. उसने स्टॉक का टारगेट प्राइस 1,530 रुपये से बढ़ाकर 1,615 रुपये किया है. Lodha का शेयर 1317 रुपये पर है. इस प्राइस से स्टॉक में 22% से ज्यादा अपसाइड दिख सकता है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 1,648 रुपये और लो 978 रुपये है. पिछले 1 महीने में शेयर में 4% का करेक्शन आया है. पिछले एक साल में शेयर ने 17 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
5/5