95% रिटर्न के लिए एक्सपर्ट ने चुना यह Midcap Stock, ₹155 पर कर रहा कारोबार
Midcap Stocks to BUY: बाजार का सेट-अप और सेंटिमेंट दोनों कमजोर है. मिडकैप्स पर दबाव ज्यादा है. एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए Rain Industries को चुना है और 95% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है.
Best Midcap Stocks to BUY.
Best Midcap Stocks to BUY.
Midcap Stocks to BUY:शेयर बाजार का सेंटिमेंट और सेट-अप इस समय कमजोर है. निफ्टी 23500 के इंपोर्टेंट सपोर्ट को तोड़कर नीचे पहुंच गया है. आने वाले समय में और गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता है. मिडकैप इंडेक्स में आज 2% की गिरावट है और इस हफ्ते करीब 6% की कमजोरी दर्ज की गई. इस खराब मूड-माहौल वाले बाजार में इन्वेस्टर्स को क्वॉलिटी स्टॉक्स को निचले स्तर पर खरीदने का मौका मिल रहा है. मार्केट एक्सपर्ट शरद अवस्थी ने इस स्पेस से 3 दमदार स्टॉक्स को लॉन्ग-टू-शॉर्ट टर्म के लिए चुना है.
Rain Industries Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने पेट्रोकेमिकल स्टॉक Rain Industries को चुना है जो 155 रुपए की रेंज में है. यह दुनिया की लीडिंग CPC कोक प्रोड्यूसर है. साउथ इंडिया में सीमेंट का भी बिजनेस है. दुनिया में सबसे बड़ा कोल टार डिस्टिलरी इसके पास है. भारत के अलावा कई देशों में इसका बिजनेस है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 220 रुपए औऱ लो 130 रुपए है. पिछले कुछ समय से यह शेयर अंडर परफॉर्मर रहा है. यह शेयर बुक वैल्यु के 0.8x पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक का आउटलुक काफी अच्छा है. 275 रुपए का पहला और 300 रुपए का दूरा टारगेट है. यह टारगेट 95% ज्यादा है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2025
शरद अवस्थी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
Short Term- JK Lakshmi Cement
Positional Term- Astec LifeSciences
Long Term- Rain Industries#SPLMidcapStocks #MidcapStocks@AnilSinghvi_ @SmifsLimited pic.twitter.com/r8zJtJdkms
Astec LifeSciences Share Price Target
पोजिशनल आधार पर Astec LifeSciences को चुना है. यह शेयर 1100 रुपए पर है. 52 वीक्स हाई 1488 रुपए और लो 826 रुपए है. यह गोदरेज ग्रुप की कंपनी है. पिछले कुछ समय से कंपनी के प्रदर्शन पर दबाव रहा है. यह एग्रो केमिकल सेगमेंट की कंपनी है. इसके लिए 1350 और 1400 रुपए का टारगेट दिया गया है.
JK Lakshmi Cement Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म के लिए सीमेंट सेक्टर से JK Lakshmi Cement को चुना है. सवा दो फीसदी की गिरावट के साथ यह शेयर 787 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 998 रुपए और लो 687 रुपए है. नॉर्थ और वेस्टर्न इंडिया में कंपनी का प्रजेंस है. मॉनसून के बाद रियल एस्टेट और इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स में मोमेंटम देखा जा रहा है जिसका फायदा इस सेक्टर की कंपनी को मिलेगा. ऑपरेशनल आधार पर एफिशिएंट है और लॉन्ग टर्म कैपेसिटी एक्सपैंशन का बड़ा प्लान है. 900 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:59 PM IST