बाजार की रैली में दनादन बनेगा मुनाफा! खरीद लें ये 3 Midcap Stocks
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Jan 02, 2025 05:04 PM IST
Midcap Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में नए साल में जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही है. साल की पहली निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में शानदार रैली दिखाई दी. बेंचमार्क इंडेक्स Sensex-Nifty रेंज से निकलकर ब्रेकआउट करते दिखाई दिए. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी बड़ी तेजी पर थे. गुरुवार के कारोबारी सत्र में मिडकैप इंडेक्स 50 में 200 से ज्यादा अंकों की तेजी दर्ज हुई.
1/5
Midcap Stocks to BUY
बाजार में कई ग्लोबल और लोकल ट्रिगर्स के चलते तेजी दर्ज हुई. ऐसे में अनुमान है कि बजट के पहले और तीसरी तिमाही के नतीजों को देखते हुए बाजार में तेजी रहेगी. इस बीच मिडकैप इंडेक्स के शेयरों में कमाई के मौके बन रहे हैं. अगर आप भी मिडकैप शेयरों से पैसा बनाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट्स की ओर से कुछ शेयरों पर खरीदारी की राय आ रही है. JM Financial Services Ltd- PMS Strategy- Apex के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर आशीष चतुरमोहता ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 Midcap Stocks में खरीदारी की राय दी है.
2/5
KEI Industries Share Price
शॉर्ट टर्म के लिए KEI Industries में खरीदारी की राय है. कैपिटल गुड्स में वायर एंड केबल सेक्टर की कंपनी KEI Industries में खरीदारी करके चल सकते हैं. सेकेंड हाफ में कैपेक्स मजबूत रह सकता है, जिसका इस सेक्टर को फायदा मिलेगा. कंपनी का 10,000 करोड़ की टॉपलॉइन जल्दी देखने की उम्मीद है. शेयर में 4350 के पास अच्छा बेस बना है. मौजूदा भाव पर खरीदारी करने की राय है और इसमें 5,000 तक की अपसाइड देखने को मिल सकती है.
TRENDING NOW
3/5
SYRMA SGS Share Price
पोजीशनल टर्म के लिए SYRMA SGS में खरीदारी की राय है. शेयर अभी 628 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसमें 3-6 महीने के लिए 720 रुपये का टारगेट प्राइस रहेगा. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस कंपनी है. इस स्पेस की कंपनियों पर लगातार पॉजिटिव राय बनी हुई है. स्टॉक पर अच्छा रिस्क-रिवॉर्ड बन रहा है. मंथली चार्ट पर बड़ा ब्रेकआउट हुआ है. 600 पर अच्छा सपोर्ट है. सेक्टर के लिए 100 मिलियन डॉलर का ऑपर्चुनिटी साइज है. पूरा सेक्टर 30% CAGR से ग्रो कर सकता है. Syrma SGS का 30% रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आ रहा है, 70% डोमेस्टिक से आ रहा है. पिछली तिमाही में मार्जिन एक्सपेंशन भी बड़ा रहा है. 6% से बढ़कर 9% पर हो गया है. आने वाले सालों में टॉपलॉइन और अर्निंग में 40-44% की ग्रोथ दिख सकती है. कंपनी की 3800 करोड़ की ऑर्डर बुक है, जहां से बड़ा रेवेन्यू जेनरेशन हो सकता है.
4/5
360 ONE WAM Share Price
लॉन्ग टर्म के लिए 360 ONE WAM में खरीदारी की राय है. कैपिटल मार्केट का शेयर है. वेल्थ मैनेजमेंट सेगमेंट के शेयरों पर पॉजिटिव राय है. शेयर अभी 1289 रुपये के आसपास चल रहा है. टेक्निकली 1220 पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. शेयर मीडियम टू लॉन्ग टर्म में 1600 तक के भाव पर जा सकता है. अभी इसपर 1500 का टारगेट प्राइस रहेगा. कंपनी HNIs, अल्ट्रा HNIs के साथ बिजनेस करते हैं. क्लाइंट और रिलेशनशिप मैनेजर्स का एट्रिशन रेट इनका बहुत कम है.
5/5