2025 Investment Tips: रट लीजिए ये 5 फॉर्मूले फिर कीजिए Financial Planning, छप्पर फाड़कर आएगा पैसा
Written By: सुचिता मिश्रा
Sat, Jan 04, 2025 08:00 AM IST
अगर आपको अपने पास पैसा बढ़ाना है तो निवेश शुरू करना होगा. आप प्रॉपर्टी या गोल्ड में निवेश करते हैं तो समय के साथ उनकी कीमत बढ़ती है और आपका मुनाफा होता है. वहीं अगर आप किसी स्कीम में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो ब्याज से कमाई होती है और आपका पैसा बढ़ता है. लेकिन निवेश कहां किया जाए और कितना किया जाए, ये समझना बहुत जरूरी है, ताकि आप अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकें. यहां जानिए ऐसे 5 इन्वेस्टमेंट फॉर्मूले जिनकी मदद से आप आसानी से फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं. इसके बाद आपके पास पैसा छप्पर फाड़कर आएगा.
1/6
50-30-20 का फॉर्मूला
50-30-20 का फॉर्मूला आपको मनी मैनेजमेंट सिखाता है. इस फॉर्मूले से आप समझ सकते हैं कि आपको कितना पैसा बचाना है और उसे इन्वेस्ट करना है. इसके लिए आपको अपनी मासिक इनकम को तीन हिस्सों में बांटना होगा. 50% सैलरी को घरेलू खर्चों के लिए रखें. 30% रकम का इस्तेमाल अपने तमाम शौक पूरे करने या फिर भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए रखें. 20% रकम आपको हर हाल में बचानी है और इसे निवेश करना है. मतलब 50+30= 80% रकम का इस्तेमाल आप कहीं भी करें, लेकिन 20 प्रतिशत रकम आपको हर हाल में बचाकर निवेश करना है.
2/6
15-15-15 का नियम
15-15-15 का ये नियम उन लोगों के लिए है, जो लंबी अवधि के निवेश में यकीन रखते हैं. अगर आप वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं तो आपको लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए. इसमें आपको 15 हजार रुपए हर महीने 15 साल तक निवेश करने हैं. निवेश भी ऐसी जगह करना है, जहां से आपको कम से कम 15% का रिटर्न मिल सके. निवेश के लिए आप SIP का चुनाव कर सकते हैं. इसमें रिटर्न की गारंटी तो नहीं होती, लेकिन लॉन्ग टर्म में आपको 12 से 15 प्रतिशत या इससे ज्यादा भी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
3/6
72 का नियम
72 का फॉर्मूला आपको बताता है कि कोई स्कीम कितने समय में आपकी रकम को दोगुना कर सकती है. इसके लिए स्कीम पर मिलने वाले ब्याज से 72 को भाग दें. इसके बाद जो संख्या आपके सामने आएगी, उतने साल में आपका पैसा दोगुना होगा. मान लीजिए कि किसी स्कीम पर आपको 7 प्रतिशत इंटरेस्ट मिल रहा है. ऐसे में 72/7= 10.28 आएगा. यानी 10 साल 28 दिन में आपकी रकम दोगुनी हो जाएगी. अगर आपके पास एक निश्चित Goal है तो इस फॉर्मूले के जरिए आप आइडिया लगा सकते हैं कि आपको कितने समय में रकम दोगुनी करनी है. इसके लिए कौन सी स्कीम बेहतर रहेगी और कौन सी नहीं.
4/6
114 का नियम
5/6
100 माइनस का नियम
100 माइनस का नियम ये बताता है कि किसी भी निवेशक को उम्र के आधार पर कितना पैसा इक्विटी (शेयर बाजार) में निवेश करना चाहिए और कितना Fixed Income वाली स्कीम्स में लगाना चाहिए. इसके लिए आपको अपनी उम्र को 100 में से घटाना होगा. जो बचा हुआ नंबर है, वह आपके कुल निवेश का वो प्रतिशत है जो शेयर बाजार या इक्विटी में होना चाहिए, बाकी हिस्सा सुरक्षित निवेश जैसे डेट, फिक्स्ड डिपॉजिट, बॉन्ड्स, आदि में लगाया जाना चाहिए.
6/6