60% तक धमाका रिटर्न के लिए 3 दमदार Realty Stocks
Written By: शशांक शेखर आजाद
Mon, Jan 06, 2025 09:22 AM IST
Best Realty Stocks to BUY: इसी हफ्ते से रिजल्ट का सीजन शुरू हो रहा है. एंटीक ब्रोकिंग ने कहा कि Q3 में आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, प्रेस्टीज एस्टेट, शोभा रियल्टी और कोल्टे पाटिल डेवलपर्स का ग्रोथ म्यूटेड रहेगा क्योंकि न्यू लॉन्च कमजोर रहा. वहीं, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स, DLF, ओबरॉय रियल्टी, सनटेक रियल्टी और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का परफॉर्मेंस बेहतर रहने की उम्मीद है.
1/5
Best Realty Stocks to BUY
Q4 में ABREL, प्रेस्टीज एस्टेट्स, शोभा रियल्टी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, DLF, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, सनटेक रियल्टी और कोल्टे पाटिल डेवलपर्स की लॉन्च पाइपलाइन मजबूत रहने की उम्मीद है. एंटीक ब्रोकिंग ने रियल्टी सेगमेंट से Aditya Birla Real Estate और Oberoi Realty को टॉप पिक चुना है. इसके अलावा Prestige Estates को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इन स्टॉक्स में BUY की सलाह दी गई है और बड़े टारगेट्स दिए गए हैं. जानिए पूरी डीटेल.
2/5
Realty Stocks to BUY
ब्रोकरेज के पसंदीदा स्टॉक्स आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, ओबरॉय रियल्टी और प्रेस्टीज एस्टेट्स का लॉन्ग टर्म आउटलुक दमदार है. अगर Q3 रिजल्ट कमजोर रहने के कारण शेयर में गिरावट आती है तो वह लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका होगा. इन तीनों स्टॉक्स के लिए 60% तक अपसाइड के बड़े टारगेट दिए गए हैं. जानिए पूरी डीटेल.
TRENDING NOW
3/5
Aditya Birla Real Estate Share Price Target
Aditya Birla Real Estate का शेयर 2386 रुपए पर है. इस स्टॉक में खरीद की सलाह है और 3804 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह टारगेट 60% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 3142 रुपए और लो 1246 रुपए है. पिछले 1 महीने में शेयर में 16% का करेक्शन आया है. पिछले एक साल में 90% और दो साल में 230% का शानदार रिटर्न दिया है.
4/5
Oberoi Realty Share Price Target
5/5