व्हाइट, ग्रीन, रेड, येलो...हर व्हीकल की अलग नंबर प्लेट; ऐसा क्यों? क्या है इनका मतलब...जानें सबकुछ
Written By: तनुजा यादव
Tue, Jan 07, 2025 02:18 PM IST
देश में हर तरह की गाड़ियां चलती हैं. इलेक्ट्रिक, नॉन इलेक्ट्रिक, प्राइवेट, पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल समेत कई तरह की गाड़ियां भारत की सड़कों पर दौड़ती हैं. हर तरह की गाड़ियों पर नंबर प्लेट भी अलग-अलग होती हैं. आपने अक्सर आम लोगों के पास गाड़ियों को देखा होगा, जिस पर व्हाइट नंबर प्लेट होती है लेकिन इसके अलावा और भी तरह की गाड़ियां होती हैं, जिस पर अलग-अलग नंबर प्लेट्स होती हैं. कभी मन में ये सवाल आया है कि किस कैटेगरी की गाड़ी के लिए कौन-सी नंबर प्लेट दी जाती है तो इसका जवाब यहां मिल सकता है.
1/7
सफेद नंबर प्लेट
2/7
पीली नंबर प्लेट
TRENDING NOW
3/7
ग्रीन नंबर प्लेट
4/7
पीले अक्षरों के साथ ग्रीन प्लेट
5/7
लाल नंबर प्लेट
6/7