Shark Tank India-4 में आ रहे हैं ये 10 जज, खुद शार्क टैंक ने जारी की सबकी तस्वीरें, आप भी देखिए
Written By: अनुज मौर्या
Tue, Jan 07, 2025 03:39 PM IST
शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन (Shark Tank India Season 4) शुरू हो चुका है. हर सीजन में 5 जजों का पैनल होता है, जो इस प्लेटफॉर्म पर आने वाले स्टार्टअप्स (Startup) को फंडिंग (Funding) देता है. ये जज हर एपिसोड में एक ही नहीं रहते हैं, बल्कि कुछ बदलते भी रहते हैं. शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में अब तक 10 जज के आने की पुष्टि हो चुकी है, जो आने वाले दिनों में आपको शो में देखने को मिलेंगे. शार्क टैंक इंडिया के नए सीजन की शुरुआत के साथ ही शार्क टैंक इंडिया की तरफ से इन 10 जजों की एक लिस्ट तस्वीरों के जरिए जारी भी कर दी गई है. आइए जानते हैं उन 10 जजों के नाम, जो इस बार शार्क टैंक इंडिया में आ रहे हैं.