ब्लैक कलर की कार पसंद करने वालों को Honda ने किया खुश; पेश किए Elevate के 2 बोल्ड एडिशन
कंपनी ने Honda Elevate में Honda Elevate Black Edition और Honda Elevate Signature Black Edition को भारतीय बाजार में उतार दिया है.
Honda Cars India ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Elevate के नए एडिशन को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Honda Elevate Black Edition को लॉन्च कर दिया है. इस नए एडिशन को 2 नए ट्रिम्स में पेश किया गया है. कंपनी ने Honda Elevate में Honda Elevate Black Edition और Honda Elevate Signature Black Edition को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इन दोनों एडिशन को नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल कलर में पेश किया गया है. कंपनी ने बताया कि इस मॉडल और वेरिएंट को भारी डिमांड के बाद पेश किया गया है. इस कार के एक्सटीरियर को पूरी तरह से ब्लैक कर दिया गया है.
Honda Elevate Black Edition का एक्सटीरियर
कंपनी ने दो ट्रिम्स में इस मॉडल को पेश किया है. कार में स्लीक ब्लैक एक्सटीरियर दिया गया है. साथ में ब्लैक एलॉय व्हील्स भी दिए हैं. कार के अपर ग्रिल पर क्रोम एसेंट्स और फ्रंट और रियर स्किड गार्निश में सिल्वर फिनिश और लोअर डोर गार्निश और रूफरेल्स का सपोर्ट दिया है. साथ में कार के रियर में ‘Black Edition’ का एम्बलेम भी दिया गया है.
Own the road, own the spotlight.
— Honda Car India (@HondaCarIndia) January 10, 2025
Step into the new Elevate Signature Black Edition.
It’s your time to #ShineInBlack.
Know more: https://t.co/zNZvpX0Vil#HondaCarsIndia #HondaCars #HondaElevate pic.twitter.com/i25BWyJpIk
इसके अलावा Elevate Signature Black Edition में लग्जरी फील दिया गया है. जिन लोगों को फुल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर चाहिए, उनके लिए ये वेरिएंट निकाला गया है. इस कार का एक्सटीरियर पूरी तरह से ब्लैक है और ब्लैक एलॉय वहील्स भी मिलते हैं. फ्रंट अपर ग्रिल, फ्रंट और रियर स्किड गार्निश, रूफ रेल और डोर लोअर गार्निश भी दिया गया है. रियर में ‘Signature Edition’ का एम्बलेम भी मिलता है.
इंटीरियर में मिलेगा फुल ब्लैक का सपोर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Honda Elevate Black Edition में लग्जीरियस ब्लैक लैदरेट सीट्स मिलती है, जो प्रीमियम ब्लैक थ्रेड स्निच के साथ आती है. इसके अलावा ब्लैक डोर पैड, आर्मरेस्ट और इंस्ट्रमेंट पैनल भी मिलता है. इसके अलावा Signature Black Edition में भी यही सारे फीचर्स मिलते हैं लेकिन साथ में 7 कलर में रिथमिक एम्बियंट लाइट्स मिलती हैं.
क्या है इन दोनों वेरिएंट की कीमत
कीमत की बात करें तो Black Edition के ZX MT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15,51,000 रुपए है. जबकि ऑटोमैटिक की कीमत लाख रुपए है. इसके अलावा सिग्नेचर ब्लैक एडिशन के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 15,71,000 और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16,93,000 लाख रुपए है.
04:23 PM IST