Automobiles: होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) चुनिंदा मॉडलों में खराब फ्यूल पंप (Faulty Fuel Pump) को बदलने के लिए 2,204 अतिरिक्त गाड़ियों को वापस मंगा रही है. इसके साथ ही वापस मंगाई गई कुल गाड़ियों की संख्या बढ़कर 92,672 हो गई है. कंपनी ने इससे पहले खुद पहल करते हुए 90,468 पुरानी गाड़ियों में फ्यूल पंप को बदलने की घोषणा की थी.
कार मैन्युफैक्चरर ने एक बयान में कहा, 'अभियान में पुराने मॉडलों की 2,204 गाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा, जिनमें पहले ऑटो-पार्ट्स के रूप में यह हिस्सा बदला गया है. इन वाहनों में लगाए गए फ्यूल पंप में दोषपूर्ण इंपेलर हो सकते हैं, जिनकी वजह से भविष्य में इंजन को बंद या स्टार्ट करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Picks: 44% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 10 Stocks
होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि 5 नवंबर, 2024 से चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में फ्यूल पंप को बिना कोई रकम लिए बदला जाएगा. इस सिलसिले में कार मालिकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा रहा है. कंपनी अपने ताजा अभियान में Accord, Amaze, Brio, BR-V, City, Civic, Jazz, और WR-V जैसे मॉडलों की 2,204 यूनिट्स को वापस मंगा रही है.
ऑनालइन चेक करें VIN
ग्राहक HCIL की वेबसाइट पर उपलब्ध माइक्रोसाइट पर 17-अक्षरों का अल्फा-न्यूमेरिक व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) दर्ज करके यह जांच सकते हैं कि उनका वाहन इसमें शामिल है या नहीं. जिन लोगों ने जून 2017 और अक्टूबर 2023 के बीच ओवर-द-काउंटर बिक्री के लिए ऑथोराइज्ड होंडा डीलरशिप से फ्यूल पंप असेंबली खरीदी है, वे किसी भी होंडा डीलरशिप के माध्यम से अपनी गाड़ी की स्थिति को वेरिफिकेशन कर सकते हैं.
Honda कार मालिकों के लिए बड़ी खबर, कंपनी वापस बुला रही 2,204 गाड़ियां, जानें पूरी डीटेल