New Honda Amaze 2024 लॉन्च; प्राइस, फीचर्स और दमदार इंजन आएगा आपको पसंद, जानें कितना मिलेगा माइलेज
New Honda Amaze 2024 launch: नई होंडा अमेज अपने दमदार डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और आधुनिक तकनीक के साथ भारतीय बाजार में तहलका मचाने को तैयार है. यह कार न सिर्फ फैमिली सेडान के तौर पर पसंद की जाएगी बल्कि इसकी परफॉर्मेंस और इकोनॉमी भी ग्राहकों को पसंद आ सकती है.
New Honda Amaze 2024 launch: भारत में होंडा ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान, होंडा अमेज की 3rd जनरेशन का ग्लोबल डेब्यू किया है. नई होंडा अमेज अपने दमदार डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और आधुनिक तकनीक के साथ भारतीय बाजार में तहलका मचाने को तैयार है. यह कार न सिर्फ फैमिली सेडान के तौर पर पसंद की जाएगी बल्कि इसकी परफॉर्मेंस और इकोनॉमी भी ग्राहकों को पसंद आ सकती है.
2024 Honda Amaze launch
- शुरुआती कीमत- 7.99 lakh (एक्स-शोरूम)
- इंटेलीजेंट ADAS टेक्नोलॉजी
- टोटल डोमेस्टिक सेल्स में अमेज का 40% भागीदारी
- टियर-3 सिटी में सबसे ज्यादा डिमांड
- 2013 में पहली बार हुई थी launch
- भारत में 5.8 लाख से ज्यादा कस्टमर्स
- देश की सबसे किफायती ADAS सेफ्टी फीचर्स से लैस कार
2024 Honda Amaze के फीचर्स
- 15 इंच एलॉय व्हील्स
- एक्सटीरियर में हुई बड़े बदलाव
- 7 इंच के सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 416 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा
- 1199cc, 4 सिलिंडर इंजन
- 110nm टॉर्क
- Ac को एडवांस्ड किया गया है, जो अब पहले से फ़ास्ट कूल करेगी
- ADAS लेवल-2 सेफ्टी फ़ीचर्स
- 28 से अधिक सेफ्टी फ़ीचर्स
- 6 एयरबैग्स
- 8 इंच के फ्लोटिंग टचस्क्रीन
- स्मार्ट कनेक्टिविटी- वायरलेस एंड्राइड, एप्पल कार प्ले, वायरलेस चार्जिंग
- 5yr सब्सक्रिप्शन प्लान की सुविधा
- 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग फ़ीचर्स
- 3 साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी
- बुकिंग आज से शुरू
- जनवरी से शुरू होगी डिलीवरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. प्रीमियम एक्सटीरियर डिजाइन
- आकर्षक और बोल्ड डायमंड शेप फ्रंट ग्रिल.
- एडवांस एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल.
- शार्प कैरेक्टर लाइन्स और 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स.
- एयरोडायनामिक डिज़ाइन के साथ प्रीमियम सेडान लुक.
2. लग्जरी इंटीरियर और टेक्नोलॉजी
- ड्यूल-टोन इंटीरियर्स के साथ आरामदायक और स्टाइलिश केबिन.
- 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है.
- 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले.
- पुश स्टार्ट-स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स.
3. दमदार इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प
नई होंडा अमेज़ में BSVI फेज-II के मुताबिक 1.2L i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है.
- मैन्युअल ट्रांसमिशन (MT) और कंटीन्युअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) ऑप्शन.
- इंजन फ्यूल एफिशिएंसी के साथ स्मूथ और पावरफुल परफॉर्मेंस देता है.
4. एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स
- 6 एयरबैग्स
- एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
- व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट (VSA) और हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA)
- ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स
वेरिएंट्स और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
नई होंडा अमेज़ तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है: V, VX, और ZX.
यह मैन्युअल और सीवीटी ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश की गई है.
वेरिएंट | मैन्युअल (MT) कीमत (₹) | सीवीटी (CVT) कीमत (₹) |
---|
V | 7,99,900 | 9,29,900 |
VX | 8,89,900 | 9,99,900 |
ZX | 9,89,900 | 10,89,900 |
माइलेज और परफॉर्मेंस
- मैन्युअल वेरिएंट: बेहतर कंट्रोल और 18.6 kmpl तक का माइलेज.
- CVT वेरिएंट: स्मूथ और एफिशिएंट ड्राइविंग अनुभव के लिए, 19.46 kmpl तक का माइलेज.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:02 PM IST