सीमेंट पर GST घटाकर 18% करने की मांग, खपत बढ़ाने के लिए बजट में नीतिगत उपाय करे सरकार
GST Reduction On Cement: बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत में सीमेंट निर्माण क्षमता बढ़ाने की जरूरत है. इसके औसतन 7-8% वार्षिक दर से बढ़ने की उम्मीद है.
GST Reduction On Cement: सरकार को सीमेंट पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की दर को 28 से घटाकर 18% करना चाहिए और इसकी खपत बढ़ाने के लिए आगामी बजट में कुछ नीतिगत उपाय करने चाहिए. जेके लक्ष्मी सीमेंट के प्रेसिडेंट और डायरेक्टर अरुण शुक्ला ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत में सीमेंट निर्माण क्षमता बढ़ाने की जरूरत है. इसके औसतन 7-8% वार्षिक दर से बढ़ने की उम्मीद है.
शुक्ला ने हाल में यहां आयोजित ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024’ (Bihar Business Connect 2024) सम्मेलन के मौके पर बताया, हमारा लंबे समय से यह सपना रहा है कि सीमेंट पर जीएसटी कम हो. उन्होंने उद्योग की बजट से उम्मीदों के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत में सीमेंट पर सबसे अधिक 28% टैक्स लगता है और इसे घटाकर 18% करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- 49% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 10 Stocks
भारत में सीमेंट की खपत बढ़ाने की जरूरत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्ला ने कहा कि सीमेंट अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी को गति देने वाले प्रमुख घटकों में से एक है. सीमेंट की जरूरत विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था की बढ़ोतरी का समर्थन कर सकता है. उन्होंने भारत में सीमेंट की खपत बढ़ाने की जरूरत पर भी जोर दिया. शुक्ला ने कहा कि सीमेंट कंक्रीट की सड़कें अधिक समय तक चलती हैं और लंबे समय में डामर सड़कों की तुलना में अधिक किफायती होती है.
बिहार में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर 500 करोड़ रुपये कर रही निवेश
जेके समूह का हिस्सा जेके लक्ष्मी सीमेंट बिहार के मधुबनी जिले में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. भारत हरि सिंघानिया परिवार द्वारा प्रवर्तित जेके लक्ष्मी सीमेंट ने 2023 में निवेशकों की बैठक में ही अपनी प्रस्तावित विनिर्माण इकाई के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए थे.
ये भी पढ़ें- 25% का मिलेगा तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज
प्लांट के एक साल के भीतर चालू होने की उम्मीद
कंपनी ने पहले ही भूमि अधिग्रहण कर लिया है और प्लांट स्थापित करने के लिए अन्य मंजूरियां हासिल करने की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा, हम बिहार के मधुबनी में इस प्लांट से स्थानीय मांग को पूरा करना चाहते हैं. प्लांट के एक साल के भीतर चालू होने की उम्मीद है.
शुक्ला ने राजकोषीय प्रोत्साहन सहित अपने वादों को पूरा करने के लिए बिहार सरकार की सराहना की और कहा कि वे वास्तव में अपनी बात पर खरे उतर रहे हैं. बिहार में कंपनी के अबतक के अनुभव के बारे में शुक्ला ने कहा, मुझे लगता है कि अनुभव उत्साहजनक रहा है, और मैं इस बैठक में भाग लेने के लिए दूसरी बार यहां इसलिए आया हूं, ताकि मैं अपना आभार व्यक्त कर सकूं. उन्होंने कहा, बिहार के सभी हिस्सों, सभी विभागों और नौकरशाही से हमें जिस तरह का समर्थन मिला है, वह अद्भुत है. यह शायद नए स्थान पर नया प्लांट स्थापित करने का हमारा सबसे अच्छा अनुभव है.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के टॉप 5 फंडामेंटल स्टॉक्स, 38% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) की वार्षिक क्षमता 1.8 करोड़ टन है. उन्होंने कहा, हमने 2030 तक तीन करोड़ टन तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. शुक्ला ने कहा कि विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में 1.2 करोड़ टन अतिरिक्त क्षमता विस्तार किया जा रहा है.
07:01 PM IST