Gold-Silver Price: सोने-चांदी में लौटी सुस्ती, खरीदना है सोना तो जान लें ताजा भाव
Gold-Silver Price: घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव देखने को मिली. सोना-चांदी दायरे में ट्रेड कर रहे थे. MCX पर सोना 77,200 रुपये के ऊपर था, वहीं, चांदी 90,500 के पास चल रही थी.
Gold-Silver Price: रुपये में मजबूती के बीच सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर से सुस्ती दिख रही है. घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव देखने को मिली. सोना-चांदी दायरे में ट्रेड कर रहे थे. MCX पर सोना 77,200 रुपये के ऊपर था, वहीं, चांदी 90,500 के पास चल रही थी. ग्लोबल मार्केट में सोना $2,650 के पास चल रहा है. बॉन्ड यील्ड में मजबूती देखी गई है और 1 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है. डॉलर इंडेक्स कमजोर है और 109 के नीचे आ गया है. इस बीच लगातार नया निचला स्तर छू रहा रुपया मंगलवार को बढ़त पर दिखा और 85.67/$ तक चढ़ गया.
अगर सोने-चांदी के कारोबार पर नजर डालें तो MCX पर सुबह 10 बजे के आसपास सोना 20 रुपये की बढ़त के साथ 77,178 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. जोकि कल 77,158 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 29 रुपये की गिरावट के साथ 90,525 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी, जोकि कल 90,554 रुपये पर बंद हुई थी.
दिल्ली सर्राफा बाजार में भी गिर गए दाम
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 700 रुपये टूटकर 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. शुक्रवार को सोने की कीमत 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि, सोमवार को चांदी की कीमत 300 रुपये बढ़कर 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में सफेद धातु 90,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार के 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव के मुकाबले 700 रुपये गिरकर 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
10:35 AM IST