Maharatna PSU Stock का आउटलुक दमदार, ऐनालिस्ट सुपर बुलिश और दिया बड़ा टारगेट
Maharatna PSU Stocks to BUY: जेफरीज को गैस सेक्टर की कंपनियों का आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है. ऐनालिस्ट ने GAIL के शेयर में खरीद की सलाह दी है और बड़े टारगेट्स दिए गए हैं.
Maharatna PSU Stocks to BUY GAIL India know Targets.
Maharatna PSU Stocks to BUY GAIL India know Targets.
Maharatna PSU Stocks to BUY: गैस सेक्टर की कंपनियों को लेकर ऐनालिस्ट्स बुलिश नजर आ रहे हैं. जेफरीज ने महारत्न कंपनी GAIL इंडिया को लेकर रिपोर्ट जारी की है और बड़े टारगेट्स दिए गए हैं. ऐनालिस्ट ने कहा कि भारत में गैस का डिमांड आउटलुक मजबूत बने रहने की उम्मीद है. गेल इंडिया के लिए रिस्क रिवॉर्ड काफी अट्रैक्टिव है. ऐसे में BUY की सलाह है. यह शेयर 185 रुपए (GAIL Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
ट्रांसमिशन बिजनेस की री-रेटिंग संभव
जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY26 में गेल इंडिया के दो बड़े पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स कमीशन हो जाने की उम्मीद है. इससे ट्रांसमिशन वॉल्यूम को मजबूती मिलेगी. आने वाले समय में ट्रांसमिशन बिजनेस की री-रेटिंग संभव है. अगले 3 साल यानी FY24-27 के बीच कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 9% CAGR से ग्रोथ करने की उम्मीद है. आने वाले समय में टैरिफ हाइक भी होने की संभावना है जिसका बड़ा फायदा मिलेगा. इससे पहले CLSA ने ONGC पर एक रिपोर्ट जारी की थी और एक्यूमुलेट से अपग्रेड कर BUY की रेटिंग दी है और 360 रुपए का टारगेट दिया गया है.
GAIL Share Price Target
GAIL इंडिया का शेयर 185 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐनालिस्ट ने BUY रेटिंग के साथ 235 रुपए का टारगेट दिया है जो 25% से ज्यादा है. जुलाई 2024 में स्टॉक ने 246 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद करेक्शन में यह नवंबर महीने में 180 रुपए तक फिसला और वहां से रिबाउंड देखा जा रहा है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. 2.9% की अट्रैक्टिव डिविडेंड यील्ड भी है जो निवेश के लिए इसे अट्रैक्टिव बनाता है.
देश की लीडिंग नैचुरल गैस कंपनी है GAIL
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GAIL देश की लीडिंग नैचुरल गैस कंपनी है जो प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन, ट्रेडिंग, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, री-गैसिफिकेशन समेत नैचुरल गैस की सभी वैल्यु चेन बिजनेस में है. भारत में गैस ट्रांसमिशन बाजार में इसका मार्केट शेयर 66% और गैस ट्रेडिंग में 54% मार्केट शेयर है. इसके 194 CNG स्टेशन, 3.48 लाख डोमेस्टिक PNG कनेक्शन प्वाइंट्स हैं. अगले 2 सालों में कंपनी की योजना 80 नए सीएनजी गैस स्टेशन और 1.2 लाख नए पीएनजी कनेक्शन जोड़ने की है.
ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट अपडेट्स
ट्रांसमिशन लाइन कैपेसिटी को लेकर गेल इंडिया के डायरेक्टर राकेश जैन ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा था कि Mumbai-Nagpur-Jharsuguda पाइपलाइन का काम जून 2025 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. Jagdishpur-Haldia-Bokaro-Dhamra पाइपलाइन 3289 किलोमीटर का है जिसमें 2896 किलोमीटर कमीशन हो चुका है बाकी मार्च 2025 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.Kochi-Koottanad-Bangalore-Mangalore पाइपलाइन 901 किलोमीटर का है जिसमें 579 किलोमीटर कमीशन हो चुका है और बाकी मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा. Srikakulam-Angul पाइपलाइन जून 2025 तक Gurdaspur-Jammu पाइपलाइन जुलाई 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:08 AM IST