IPO: स्टैंडर्ड ग्लास के आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, इश्यू अंतिम दिन 182.57 गुना भरा, जानें कब अलॉट होगा शेयर
IPO: NSE के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 410.05 करोड़ रुपये के आईपीओ को 2,08,29,567 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,80,27,59,991 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आईपीओ (Standard Glass Lining Technology) को बुधवार को बोली के अंतिम दिन तक 182.57 गुना सब्सक्राइब हुआ. एनएसई (NSE) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 410.05 करोड़ रुपये के आईपीओ को 2,08,29,567 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,80,27,59,991 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 331.60 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी को 267.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) के कोटा को 63.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Standard Glass Lining Technology) का आईपीओ सोमवार (6 जनवरी) को पहले दिन कुछ ही मिनटों में पूरा भर गया था. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार (3 जनवरी) को एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
Standard Glass Lining IPO: 133-140 रुपये प्राइस बैंड
इस इश्यू का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है.कंपनी नए निर्गम से प्राप्त 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 30 करोड़ रुपये पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश के लिए करेगी. कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- Bonus Alert: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी ने 12 साल बाद किया फ्री शेयर का ऐलान, Q3 मुनाफा 250% बढ़ा
Standard Glass Lining IPO: आवंटन तारीख
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी आईपीओ की आवंटन तारीख गुरुवार, 9 जनवरी, 2025 तय की गई है. स्टॉक सोमवार, 13 जनवरी 2025 को बाजार में लिस्ट होगा.
Quadrant Future Tek IPO: दूसरे दिन 48.95 गुना भरा
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ (Quadrant Future Tek IPO) को बुधवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन तक 48.95 गुना अभिदान मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 57,99,999 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 28,38,99,400 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) की श्रेणी में 137.07 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 87.18 गुना अभिदान मिला. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 46% का अभिदान मिला.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में बनेगा तगड़ा मुनाफा, खरीद लें ये 5 शेयर
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक (Quadrant Future Tek) के आईपीओ को मंगलवार को पहले दिन कुछ ही मिनटों में पूर्ण अभिदान मिल गया था. क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 130 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर है. 290 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का इश्यू है. इसमें कोई बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है. कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे.
08:56 PM IST