क्या फिर चढ़ने वाले हैं सोने-चांदी के दाम? इन खास खरीदारों की वजह से हो सकते हैं महंगे, पढ़ें अपडेट
Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दामों में लगातार दायरे में कारोबार दिखाई दे रहा है. लेकिन चीन और कई दूसरे देशों के सेंट्रल बैंकों की ओर से सोने में फिर से खरीदारी होने लगी है, इससे एक बार फिर गोल्ड की कीमतों में तेजी देखी जा सकती है.
Gold-Silver Price: यूं तो इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में लगातार दायरे में कारोबार दिखाई दे रहा है. लेकिन चीन और कई दूसरे देशों के सेंट्रल बैंकों की ओर से सोने में फिर से खरीदारी होने लगी है, इससे एक बार फिर गोल्ड की कीमतों में तेजी देखी जा सकती है. ग्लोबल मार्केट में सोना $2680 के करीब चल रहा है. चांदी में हल्की बढ़त है और ये $31 के पास है. घरेलू बाजार में सोना हल्की बढ़त के साथ 78,000 के पास है. चांदी में घरेलू बाजार में 150 रुपये की तेजी है और भाव 91000 के पार दिख रहा है.
Gold-Silver Price on MCX
घरेलू वायदा बाजार में सुबह 10:15 के आसपास सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 77,797 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था. कल ये 77,747 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 100 रुपये की तेजी के साथ 91,038 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी, जोकि कल 90,938 रुपये पर बंद हुई थी.
Gold-Silver Price Today
आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लिवाली से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 80,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गईं. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना 300 रुपये बढ़कर करीब एक महीने के हाई 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह मंगलवार के पिछले सत्र में 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 300 रुपये बढ़कर 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मंगलवार को सोना 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चांदी की कीमतों में भी लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही और यह 500 रुपये की तेजी के साथ करीब एक महीने के उच्चतम स्तर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में चांदी की कीमत 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. कारोबारियों ने इस तेजी का श्रेय स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग में आई तेजी को दिया.
सेंट्रल बैंक कर रहे खरीदारी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने में तेजी आई क्योंकि चीन की मजबूत मांग से कारोबारी धारणा को बल मिला. मंगलवार को प्रकाशित आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर दुनिया में सोने के प्रमुख उपभोक्ता चीन ने दिसंबर में लगातार दूसरे महीने अपने भंडार में वृद्धि की.’’ विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि नवंबर 2024 में दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने सामूहिक रूप से अपने भंडार में 53 टन सोना बढ़ाया, जिसमें से भारतीय रिजर्व बैंक ने आठ टन जोड़ा. चीन की ओर से लगातार दूसरे महीने सोना खरीदना, इस कीमती धातु के लिए तेजी का संकेत माना जा रहा है (उच्च कीमतों के बावजूद). गांधी ने कहा कि व्यापारियों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने के बाद चीन अपने भंडार में विविधता लाने के लिए सोना भंडार करना जारी रखेगा.
(भाषा से इनपुट के साथ)
10:42 AM IST