Shark Tank India में जज रह चुके Azhar Iqubal ने लॉन्च किया खास प्लेटफॉर्म, अब चुटकी में आप बना सकेंगे वेबसाइट
संक्षिप्त समाचार मंच ‘इनशॉर्ट्स’ के सह-संस्थापक अजहर इकबाल (Azhar Iqubal) ने कोडिंग भाषा के बिना ऐप और वेबसाइट बनाने वाला मंच ‘फेनाडो एआई’ पेश किया है. इकबाल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
संक्षिप्त समाचार मंच ‘इनशॉर्ट्स’ के सह-संस्थापक अजहर इकबाल (Azhar Iqubal) ने कोडिंग भाषा के बिना ऐप और वेबसाइट बनाने वाला मंच ‘फेनाडो एआई’ पेश किया है. इकबाल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कंपनी के बयान में कहा कि पूर्णतः कार्यात्मक कंपनियों के लिए आवश्यक संपूर्ण प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने वाला फेनाडो एआई (Fenado AI) कोडिंग कौशल या महंगी प्रौद्योगिकी टीमों की जरूरत को समाप्त कर देता है.
बयान के अनुसार, कोई भी कारोबार, स्टार्टअप या उद्यमी चैट के माध्यम से अपनी व्यावसायिक आवश्यकताओं और डिजायन वरीयताओं को आसानी से साझा कर सकता है, और फेनाडो एआई उसके अनुसार ऐप या वेबसाइट बनाएगा. इनशॉर्ट्स के पूर्व प्रौद्योगिकी प्रमुख मनीष सिंह बिष्ट इस मंच के सह-संस्थापक हैं. इकबाल ने कहा कि शानदार विचारों वाले उद्यमी अक्सर किफायती और कुशल प्रौद्योगिकी प्रतिभा तक पहुंच की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, “फेनाडो एआई इसे बदलता है और उद्यमियों के हाथों में सृजन की शक्ति देकर इस खंड को लोकतांत्रिक बनाता है, ताकि वे कोडिंग की जटिलताओं और प्रौद्योगिकी टीम बनाने की चिंता किए बिना दुनिया के लिए अपने समाधान बना सकें.” बयान में कहा गया है कि स्टार्टअप पहले से ही मासिक आधार पर चार गुना गति से बढ़ रहा है. इसका लक्ष्य 2025 के अंत तक दुनियाभर में 10,000 स्टार्टअप की मदद करना है.
06:17 PM IST