Gold Price Today, 2nd January, 2025: सोने-चांदी में तेज उछाल, सीधे 800 रुपये चढ़ गया सिल्वर
Gold Price Today: चाहे सर्राफा बाजार हो या वायदा बाजार, नए साल पर सोने-चांदी में बढ़िया तेजी दर्ज हो रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर इंडेक्स के 108 के पार जाने के बीच घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
Gold Price Today, 2nd January, 2025: चाहे सर्राफा बाजार हो या वायदा बाजार, नए साल पर सोने-चांदी में बढ़िया तेजी दर्ज हो रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर इंडेक्स के 108 के पार जाने के बीच घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 122 रुपये की तेजी के साथ 77,015 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 76,893 रुपये पर हुई थी. इस दौरान चांदी 864 रुपये की तेजी के साथ 88,442 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी, जोकि कल 87,578 पर क्लोज हुई थी.
सर्राफा बाजार में भी चढ़ गया सोना
स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली के कारण बुधवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 440 रुपये बढ़कर 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस तरह नए साल की शुरुआत मजबूत रही. मंगलवार को सोने का भाव 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 440 रुपये बढ़कर 78,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘क्रिसमस की छुट्टियों के कारण इस सप्ताह अबतक सोने की कीमतें नरम दायरे में कारोबार कर रही हैं और ट्रेडर्स अगले कदम के लिए और अधिक फंडामेंटल ट्रिगर्स की तलाश कर रहे हैं.’’ बुधवार को चांदी भी 800 रुपये उछलकर 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में चांदी 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
10:40 AM IST